चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी

10
चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी


चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के पिता और कोच अरविंद पुजारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनको उम्मीद है कि उनका बेटा एक बार फिर नेशनल टीम में वापसी करेगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर किए जाने के बाद क्रिकेट जगत में कई लोगों का मानना है कि पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया। अरविंद ने कहा कि उनका बेटा नेशनल टीम में वापसी कर सकता है और उसने पहले ही दलीप ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।उन्होंने कहा, ‘वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। मैं चयन के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैंने जो देखा है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा है। वह वेस्टइंडीज टीम की घोषणा के बाद उसी दिन नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘उसने दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है और काउंटी सर्किट पर खेलना जारी रखेगा। एक पिता और कोच के रूप में, मेरे लिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वह वापसी क्यों नहीं कर सकता।’

पुजारा (35 वर्ष) ने शनिवार को ट्विटर पर नौ सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे है। इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम से बाहर किए जाने पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी निराशा जता चुके हैं। गावस्कर ने कहा कि पुजारा को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया। उन्होंने पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर किये जाने पर कहा कि सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के फॉलोअर्स की संख्या विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसी नहीं है। उनके लिए आवाज उठाने वाले ज्यादा लोग नहीं है।

गावस्कर ने सवाल किया, ‘उन्हें हमारी बल्लेबाजी की विफलताओं के लिए बलि का बकरा क्यों बनाया गया है? वह भारतीय क्रिकेट के एक वफादार सेवक, एक शांत और सक्षम व्यक्ति रहे हैं। किसी भी मंच पर उनके लाखों फोलोवर नहीं हैं, जो उनके मामले में शोर मचाएंगे। उन्हें टीम से बाहर करना समझ से परे है।’

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘पुजारा को टीम से बाहर करना और विफल हुए अन्य खिलाड़ियों को टीम बनाये रखने का क्या मापदंड है? मैं इसके कारण के बारे में नहीं जानता क्योंकि आजकल चयन समिति के अध्यक्ष या ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ मीडिया की कोई बातचीत नहीं होती है जहां आप चयनकर्ताओं से सवाल कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल में अजिंक्य रहाणे को छोड़कर सभी बल्लेबाज विफल हुए थे तो टीम से बाहर सिर्फ पुजारा क्यों हुए।’

IND vs WI: आईपीएल नहीं खेलते इसलिए… भड़के वसीम जाफर ने चयनकर्ताओं पर दागे तीन सवाल
Navbharat Times -IND vs WI: बलि का बकरा बन गए चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट टीम की चयन पर भड़के सुनील गावस्कर
Navbharat Times -OPINION: वो घिस-घिसकर रन बनाते हैं, आपने IPL से चुन ली टेस्ट टीम, BCCI ने तो हद कर दी!



Source link