चित्रकूट में पहली बार कामदगिरि परिक्रमा पर रोक का योगी के एसपी ने दिया प्रस्ताव | Proposal to ban Kamdagiri Parikrama for the first time in Chitrakoot | Patrika News

11
चित्रकूट में पहली बार कामदगिरि परिक्रमा पर रोक का योगी के एसपी ने दिया प्रस्ताव | Proposal to ban Kamdagiri Parikrama for the first time in Chitrakoot | Patrika News
Advertising
Advertising


चित्रकूट में पहली बार कामदगिरि परिक्रमा पर रोक का योगी के एसपी ने दिया प्रस्ताव | Proposal to ban Kamdagiri Parikrama for the first time in Chitrakoot | Patrika News

सतनाPublished: Sep 12, 2023 10:51:03 am

Advertising

सनातन काल से चली आ रही चित्रकूट के स्वामी भगवान कामतानाथ की परिक्रमा आज तक न तो कभी रोकी गई और न ही खंडित हुई। लाखों लाख श्रद्धालु अपनी आस्थानुसार अनवरत यहां परिक्रमा लगाते हैं। लेकिन चित्रकूट (यूपी) पुलिस ने पहली बार व्यवस्था के बहाने आस्था पर चोट की है। एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला ने दंडवती परिक्रमा को भाद्रपक्ष अमावस्या मेले के दौरान दंडवती परिक्रमा को निरस्त करने का प्रस्ताव एसपी सतना को भेजा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश की स्थिति है।

parikrma.jpg

सतना। 16 मई 2015… अभी सोमवती अमावस्या की भगदड़ में 10 लोगों की मौत को एक साल पूरे नहीं हुए थे और चित्रकूट में अगली सोमवती अमावस्या मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कमिश्नर और आईजी स्तर के अधिकारी भी थे। तब एक सुझाव उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से आया था कि क्यों न परिक्रमा पथ में होने वाली भीड़ को देखते हुए इस अवसर पर परिक्रमा पथ में लेटी परिक्रमा (दंडवती परिक्रमा) पर रोक लगा दी जाए। लेकिन तब के आईजी पवन श्रीवास्तव ने इस पर सख्त आपत्ति की थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि ज्येष्ठ मास की सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं की आस्था पर दखल नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की आस्था का होगा ख्याल रखा जाएगा। और उसके बाद से अब तक न जाने कितने अमावस्या मेले होकर सकुशल निकल गए लेकिन दंडवती परिक्रमा बंद नहीं हुई।

Advertising



Source link

Advertising