चार महीने आगे बढ़ाई यह बड़ी परीक्षा, एमपीपीएससी ने जारी किया नया शेड्यूल | MPPSC State Service Forest Exam extended MPPSC Mains 2023 | News 4 Social h3>
देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनावों के कारण मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि एमपीपीएससी की परीक्षाओं पर भी असर पड़ रहा है। एमपीपीएससी की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के लिए चयनित अभ्यर्थी भी तैयारी के लिए कम समय का हवाला देते हुए परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही मांग के बाद आयोग ने बैठक बुलाई जिसमें परीक्षा तिथियों को रिशेड्यूल करने पर विचार किया।
यह भी पढ़ें: तारीख आगे बढ़ाने की मांग के बाद जारी किया शेड्यूल, जानिए अब कब होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023
बैठक में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 पर अहम फैसला लिया गया। आयोग के अनुसार यह अहम परीक्षा निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि आयोग ने एक अन्य बड़ी परीक्षा को चार माह आगे बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: आगे बढ़ेंगी एमपीपीएससी की अहम परीक्षाएं! सामने आया बड़ा अपडेट
आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी। इसेक लिए प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 21 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 मार्च से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: पटवारी भर्ती में गड़बड़ी की जांच पूरी, सामने आया बड़ा अपडेट
आयोग ने शेड्यूल गड़बड़ा जाने की बात कहकर राज्य सेवा परीक्षा-2024 का कार्यक्रम तो यथावत रखा लेकिन राज्य सेवा वन परीक्षा में जरूर बदलाव कर दिया। बैठक में आयोग ने राज्य सेवा वन परीक्षा को चार महीने आगे बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें: एचएसआरपी प्लेट पर बड़ी राहत, कार-बाइक वालों का नहीं कटेगा चालान
राज्य सेवा वन परीक्षा भी एमपीपीएससी की अहम परीक्षाओं में शामिल है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 25 फरवरी को होनी थी लेकिन परीक्षा तिथि बदल दी गई है। बदलाव के बाद अब यह परीक्षा 30 जून 2024 को होगी।
यह भी पढ़ें: बड़े स्कूलों में मुफ्त होगी पूरी पढ़ाई, एडमिशन के लिए फरवरी में परीक्षा
पहले पीएससी का कहना था कि परीक्षा की तैयारी चल रही है और लोकसभा चुनाव कार्यक्रम से इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन हकीकत यह है सरकारी मशीनरी की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई गई है। गौरतलब कि मार्च से ही प्रदेश का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगा। ऐसे में आयोग को परीक्षा केंद्रों पर संसाधन जुटाने तक में परेशानी आ सकती है। इसी बात को देखते हुए एमपीपीएससी ने राज्य सेवा वन परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: अब पुराने पैटर्न पर ही होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव
पीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर विचार किया गया जिसमें परीक्षा रिशेड्यूल करने का एजेंडा भी शामिल था। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने खासा विचार विमर्श किया। इसके बाद राज्य सेवा वन परीक्षा तिथि आगे बढ़ा कर बदलाव की घोषणा की।