चार डॉक्टरों से चल रहा था डीएमसीएच का ईएनटी विभाग, 10 थे गायब

11
चार डॉक्टरों से चल रहा था डीएमसीएच का ईएनटी विभाग, 10 थे गायब
Advertising
Advertising

चार डॉक्टरों से चल रहा था डीएमसीएच का ईएनटी विभाग, 10 थे गायब

दरभंगा। डीएमसीएच में पिछले कई दिनों से चल रहे औचक निरीक्षण के बावजूद कई…

Advertising

हिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 06 Mar 2024 01:00 AM

Advertising

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। डीएमसीएच में पिछले कई दिनों से चल रहे औचक निरीक्षण के बावजूद कई चिकित्सकों में कार्रवाई का खौफ नहीं दिख रहा है। वेतन के नाम पर सरकार से मोटी राशि लेने के बावजूद वे ड्यूटी और मरीजों के इलाज के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं। मंगलवार को हद तब हो गई जब दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने कान, नाक और गला विभाग (ईएनटी) का औचक निरीक्षण किया। प्राचार्य के पहुंचने के वक्त चार चिकित्सकों को छोड़ विभागाध्यक्ष सहित करीब एक दर्जन चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाए गए। प्राचार्य के पहुंचने के करीब आधा घंटा बाद विभागाध्यक्ष वहां पहुंचे। इससे पूर्व उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने सोमवार की देर रात कई विभागों का औचक निरीक्षण किया था। प्राचार्य डॉ. मिश्रा मंगलवार को करीब 11 बजे ईएनटी विभाग पहुंचे। विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. मो. ओजैर मौजूद नहीं पाए गए। प्राचार्य के आने की सूचना मिलने पर वे करीब 11.30 बजे वहां पहुंचे। प्राचार्य दोपहर करीब 12.30 बजे तक विभाग में रुके। इस दौरान सहायक प्राध्यापक डॉ. शंभू शरण और डॉ. मनोज कुमार अनुपस्थित पाए गए। इनके अलावा सीनियर रेजीडेंट डॉ. वसीम अहमद और डॉ. प्रियंका कुमारी के अलावा नन एकेडमिक जूनियर रेजीडेन्ट डॉ. मुख्तार रजा, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. रजत कुमार गुप्ता, डॉ. आदिल अख्तर व डॉ. प्रिया राय अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान सह प्राध्यापक डॉ. रिजवान अहमद और सहायक प्राध्यापक डॉ. अली इमरान अंसारी के अलावा सीनियर रेजीडेंट डॉ. हेमंत कुनार व डॉ. अमित कुमार विभाग में मौजूद थे। ईएनटी विभाग के गलियारे में खड़ी कई बाइक पर नजर पड़ते ही प्राचार्य आगबबूला हो गए। सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि ये अस्पताल का विभाग है या पार्किंग स्थल। उन्होंने गलियारे में वाहनों की पार्किंग नहीं करने की सख्त हिदायत दी। प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। जो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए उनसे जवाब तलब किया जा रहा है। उनके एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों की सूची विभाग को भी भेज दी गई है। वहीं दूसरी ओर डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने सोमवार की रात 11.30 बजे से एक बजे तक विभिन्न विभागों का निरीक्षक किया था। हेल्थ मैनेजर रजनीश रंजन को साथ लेकर उपाधीक्षक निरीक्षण के लिए बारी-बारी से मेडिसिन विभाग, आईसीसीयू, ईएनटी, सारी वार्ड, इमरजेंसी विभाग, सीसीडब्ल्यू आदि पहुंचे थे। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, नर्स और कर्मियों के नाम उस दौरान सूचीबद्ध किए गए। विभिन्न विभागों के ड्यूटी रोस्टर से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक और कर्मियों के नाम चिन्हित किए जा रहे हैं। ड्यूटी से अनुपस्थित लोगों से जवाब तलब किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising