चार किलोमीटर घट गया सिकंदरपुर मन का दायरा

4
चार किलोमीटर घट गया सिकंदरपुर मन का दायरा

चार किलोमीटर घट गया सिकंदरपुर मन का दायरा


मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
शहर के सबसे बड़े जलस्रोत सिकंदरपुर मन का दायरा करीब चार किलोमीटर (3900 मीटर) कम हो गया है। स्मार्ट सिटी ने लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण योजना के तहत पानी वाले हिल्ले में भी मिट्टी भराई की गई है। मन के सौंदयीकरण की इस योजना से लेक-2 में सबसे अधिक 2300 मीटर तो लेक-1 के 1100 मीटर और लेक-3 के 500 मीटर इलाके में मिट्टी भरी गई है।

दरअसल, योजना के तहत सौ एकड़ से अधिक जमीन पर सौंदर्यीकरण को लेकर निर्माण कार्य होना था। इसमें कुछ जगहों पर जमीन को लेकर विवाद के कारण उस हिस्से को छोड़कर 84 एकड़ एरिया में काम किया जा रहा है। लक्ष्मी चौक छोर से जूरन छपरा की ओर सड़क को लेकर पानी वाले हिस्से में हुई मिट्टी भराई में शुरुआत में ही विवाद के चलते एक हिस्से को छोड़ दिया गया है। मन को तीन हिस्सों (लेक -1, 2 व 3) में बांट कर सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। कर्बला मोहल्ला के पास लेक 1 का एरिया है। इससे सटे लेक 2 में लक्ष्मी चौक की ओर वाला भाग और लेक 3 में रामेश्वर सिंह कॉलेज के समीप का इलाका है। सड़क, साइकिल ट्रैक, पाथवे बनाने के साथ ही अन्य कार्यों को लेकर मिट्टी भरी जा रही है।

मरीन ड्राइव इलाके में रहेगी 10 मोबाइल टॉयलेट वैन

लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण के तहत मरीन ड्राइव इलाके में 10 मोबाइल टॉयलेट वैन की भी व्यवस्था रहेगी। योजना में बाद में इसे जोड़ा गया है। निर्माण एजेंसी टॉयलेट वैन बना रही है। एक वैन का खर्च आठ से नौ लाख आने का अनुमान है। हर वैन में छह-छह सीट होगी। इसे अलग-अलग स्थानों पर भी आसानी से रखा जा सकेगा।

सौ फूड कियोस्क बनेंगे, एक यूनिट की लागत 7 से 8 लाख

योजना के तहत सौ फूड कियोस्क बनाए जा रहे हैं। इसमें एक यूनिट की लागत सात से आठ लाख रुपए होगी। कियोस्क के अंदर सीमेंटेंड प्लेटफॉर्म व खास पत्थर लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त नवीन कुमार के मुताबिक फूड कियोस्क के आवंटन को लेकर स्मार्ट सिटी बोर्ड प्रावधान तय करेगा। फिर आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

कम्युनिटी क्लब का काम अंतिम चरण में

लेक 1 में निर्माणाधीन कम्युनिटी क्लब का काम अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसी के एक प्रतिनिधि के मुताबिक फिनिशिंग का काम बाकी है। सौंदर्यीकरण योजना में म्यूजिकल फाउंटेन, बोट क्लब, एम्यूजमेंट पार्क, धोबीघाट से लेकर पार्किंग स्थल बनाए जाने हैं।

बयान :

लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण के तहत ग्रीन जोन, पाथवे, छठघाट व जनहित से जुड़े कई तरह के काम हो रहे हैं। वहां बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। इसको देखते हुए मोबाइल टॉयलेट वैन, फूड कियोस्क व अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर के बड़े हिस्से से जुड़े मरीन ड्राइव रोड को भी बेहतर बनाया जा रहा है।

– निर्मला साहू, मेयर सह डायरेक्टर, एमएससीएल

:::::: कम हुआ बजट ::::::

योजना – सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण

कार्यादेश – 21 अक्टूबर 2021

समय सीमा – 18 महीने (20 अप्रैल 2023)

आरंभिक बजट – 177.17 करोड़

बदट में कटौती – 38.06 करोड़ (139.11 करोड़)

काम हुए – 76 प्रतिशत

:::::: बयान :::::: (पर्यावरण विशेषग्य) :::(थोड़ी देर बाद) ::::

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News