चाची की मांग में भतीजे से जबरन भरवाया सिंदूर: सुपौल में चाचा ने अगवा कर पीटा, अस्पताल में भर्ती; 8 लोगों पर FIR दर्ज – Supaul News h3>
सुपौल में भतीजे से चाची की मांग में जबरन सिंदूर भरवाकर शादी कराने का मामला सामने आया है। इसके बाद महिला के पति सहित गांव के कुछ युवकों ने भतीजे की जमकर पिटाई भी किया। यह घटना 2 जुलाई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो आज सामने आया है।
.
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक मिथलेश के साथ मारपीट कर रहे हैं। आगे वीडियो में मिथलेश विवाहित महिला रीता देवी के मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि रीता देवी उसी गांव के शिवचंद्र मुखिया की पत्नी है और दोनों के बीच चाची-भतीजे का रिश्ता है। महिला को चार वर्ष का एक बेटा भी है।
घटना भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर-8 से सामने आई है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चाचा ने पत्नी रीता देवी और भतीजे मिथलेश कुमार मुखिया की शादी कराई।
चाचा के घर में भतीजे की जमकर पिटाई
भतीजा मिथलेश कुमार मुखिया (24) दवा दुकान में काम करता है। आरोप है कि उसे गांव के ही कुछ लोगों ने अगवा कर चाचा शिवचंद्र मुखिया के आंगन में ले जाकर रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा। फिर रीता देवी (24), जो मिथलेश की चाची और शिवचंद्र (28) की पत्नी हैं, को भी वहां लाया गया। इसके बाद मिथलेश से जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरवाया गया।
मिथलेश गंभीर हालत, माता-पिता को भी पीटा
पिटाई से मिथलेश को गंभीर चोटें आई हैं। पहले उसे नरपतगंज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अररिया सदर अस्पताल रेफर किया। वहां से नेपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। रीता देवी के भी फिलहाल मिथलेश के साथ होने की बात सामने आई है।
पीड़ित मिथलेश के पिता रामचंद्र मुखिया के थाने में बयान के अनुसार, “उनके पुत्र को चाचा शिवचंद्र मुखिया समेत 8-9 लड़कों ने षड्यंत्र के तहत अगवा कर लिया। फिर उसे शिवचंद्र मुखिया के आंगन में ले जाकर रॉड और डंडों से बुरी तरह पीटा। पीठ, गर्दन और हाथों पर गंभीर चोटें आईं है। इसके बाद आरोपी रीता देवी को भी लाकर पीटा गया और मिथलेश से जबरन उसकी मांग में सिंदूर भरवाया गया।”
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी फरार हो गए।
आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पीड़ित के पिता रामचंद्र मुखिया के अनुसार, आरोपियों में जीवछपुर निवासी राजा कुमार, विकास मुखिया, शिवचंद्र मुखिया, सूरज मुखिया, प्रदीप ठाकुर, सुरेश मुखिया और बेलागंज निवासी राहुल कुमार, साजन साहनी के नाम शामिल हैं। आरोप है कि विकास मुखिया ने जान से मारने की धमकी भी दी है।
भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश पांडेय ने कहा कि, “कांड संख्या 78/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”