चाइनीज सॉफ्टवेयर से करते थे कार चोरी: मुजफ्फरनगर में 5 बदमाश गिरफ्तार, पलक झपकते ही खोल देते थे लॉक – Muzaffarnagar News h3>
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने चोरी सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी देहात के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के पास एक खतरनाक चाइनीज सॉफ्टवेयर बरामद हुआ है, जिसके जरिए ये बदमाश पलक झपकते ही मारूति की किसी भी गाड़ी का लॉक खोल लेते थे। यह सॉफ्टवेयर एक टैबलेट में इंस्टॉल था, जो आरोपियों के पास से बरामद हुआ है।
पुलिस ने की मुठभेड़ में कार्रवाई एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया- बुधवार रात पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह चोरी की गाड़ियों के साथ जौला की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक बंद पड़े भट्टे पर मौजूद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और भट्टे की घेराबंदी की।
जैसे ही पुलिस टीम घेराबंदी करने के लिए बढ़ी, आरोपियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को घायल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं।
बदल देते इंजन और चेसिस नंबर एसपी आदित्य बंसल ने बताया- गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर थे। ये लोग चोरी की कारों के इंजन, चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज उर्फ सरफू, सलीम, खालिद, गुलजार और आमिर बताए जा रहे हैं, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मारूति की कारें शॉफ्ट टारगेट पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें सभी मारूति की कारें हैं। इस गिरोह के पीछे सबसे बड़ी वजह वह चाइनीज सॉफ्टवेयर माना जा रहा है, जो इन बदमाशों के पास से बरामद हुआ है। इसके अलावा, आरोपियों के पास से 5 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ और भी मामलों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने 5 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
दिल्ली-एनसीआर में ही करते हैं ‘कांड’ पुलिस को यह भी पता चला कि ये बदमाश केवल दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से ही कारें चुराते थे। गिरोह के सभी सदस्यों के पास अपने-अपने काम थे। एक सदस्य कार चोरी करता था, दूसरा इंजन और चेसिस नंबर बदलता था, जबकि तीसरा फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।
फिर, कार को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए एक सदस्य उसे बागपत के रास्ते मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली इलाके के बायवाला चैकपोस्ट तक लाता था, और फिर गिरोह का एक सदस्य उसे अपने ठिकाने तक ले जाता था।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जबकि बाकी चारों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने पेश किया। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और यह गिरोह क्षेत्र में भय का कारण बन चुका था। अब पुलिस की सक्रियता से यह गिरोह बेनकाब हो चुका है।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने चोरी सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी देहात के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों के पास एक खतरनाक चाइनीज सॉफ्टवेयर बरामद हुआ है, जिसके जरिए ये बदमाश पलक झपकते ही मारूति की किसी भी गाड़ी का लॉक खोल लेते थे। यह सॉफ्टवेयर एक टैबलेट में इंस्टॉल था, जो आरोपियों के पास से बरामद हुआ है।
पुलिस ने की मुठभेड़ में कार्रवाई एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया- बुधवार रात पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह चोरी की गाड़ियों के साथ जौला की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक बंद पड़े भट्टे पर मौजूद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और भट्टे की घेराबंदी की।
जैसे ही पुलिस टीम घेराबंदी करने के लिए बढ़ी, आरोपियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को घायल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं।
बदल देते इंजन और चेसिस नंबर एसपी आदित्य बंसल ने बताया- गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर थे। ये लोग चोरी की कारों के इंजन, चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज उर्फ सरफू, सलीम, खालिद, गुलजार और आमिर बताए जा रहे हैं, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मारूति की कारें शॉफ्ट टारगेट पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें सभी मारूति की कारें हैं। इस गिरोह के पीछे सबसे बड़ी वजह वह चाइनीज सॉफ्टवेयर माना जा रहा है, जो इन बदमाशों के पास से बरामद हुआ है। इसके अलावा, आरोपियों के पास से 5 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ और भी मामलों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने 5 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
दिल्ली-एनसीआर में ही करते हैं ‘कांड’ पुलिस को यह भी पता चला कि ये बदमाश केवल दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से ही कारें चुराते थे। गिरोह के सभी सदस्यों के पास अपने-अपने काम थे। एक सदस्य कार चोरी करता था, दूसरा इंजन और चेसिस नंबर बदलता था, जबकि तीसरा फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।
फिर, कार को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए एक सदस्य उसे बागपत के रास्ते मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली इलाके के बायवाला चैकपोस्ट तक लाता था, और फिर गिरोह का एक सदस्य उसे अपने ठिकाने तक ले जाता था।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जबकि बाकी चारों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने पेश किया। एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और यह गिरोह क्षेत्र में भय का कारण बन चुका था। अब पुलिस की सक्रियता से यह गिरोह बेनकाब हो चुका है।