चतुर्थ कृषि रोडमैप किसानों की सुदृढ़ होगी आर्थिक स्थिति: डीएम
ऐप पर पढ़ें
सिंघौल, निज संवाददाता। चतुर्थ कृषि रोड मैप में किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु बिहार सरकार द्वारा बाजारी मुख कृषि विकास पर जोर दिया जा रहा है। कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को किसानों तक पहुँचाने के लिए इस दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। यह बातें डीएम रौशन कुशवाहा ने कही। वह मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन के बाद किसानों से मुखातिब थे। किसान मेला का उद्घाटन डीएम के साथ मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, संयुक्त निदेशक शस्य मुंगेर प्रमंडल शैलेश कुमार, डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला गव्य विकास अधिकारी, आत्मा उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
डीएम ने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए जलवायु अनुकुल खेती के लिए मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वर्ष 2023 अर्न्तराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में आत्मा के माध्यम से सभी 18 प्रखण्डो मे मिलेट फार्मर स्कूल का संचालन किया गया और करीब तीन हजार एकड़ मे मिलेट की खेती की गई। इस मेला में भी मिलेट के तरह-तरह के व्यंजन के स्टॉल भी लगाये गये है। कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ आम जनों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है, जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में जैविक कोरिडोर योजना प्रथम चरण (2019-21-22) पूरा हो चुका है एवं द्वितीय चरण (2022-23-24-25) चल रहा है। इसमें 1980 एकड़ में जैविक खेती करायी जा रही है। मेले में जैविक उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस बार राज्य सरकार द्वारा किसानों को 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। मेले में कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा भी आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है। खेती में ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है नैनो यूरिया या अन्य कीटनाशी इत्यादि के छिड़काव में ड्रोन काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस वर्ष जिले में 1000 एकड़ में अनुदानित दर पर ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव की योजना चलायी गई है। सीड हब को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसके तहत 125 एकड़ में गेहूँ और 62.50 एकड़ में राई लगाई गई है। किसान मेला में जिला भर से दो हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया है।
मेला में लगे स्टॉल बने हैं आकर्षण का केंद्र
इसके अलावा मेले में क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केन्द्र, बेगूसराय, जीविका, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, प्रदान, आईटीसी लिमिटेड, भूमि संरक्षण, जिला पशुपालन, जिला रेशम कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बेगूसराय द्वारा संचालित कार्यक्रम से संबंधित स्टॉल लगाया गया है। प्रभु श्रीराम फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, वीरपुर बेगूसराय, एग्री सॉल्यूशन ताजपुर समस्तीपुर आईबीएल फ्लैगशिप कार्यक्रम बेगूसराय, एडंवाटा इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड बेगूसराय, आईईए बिहार, खुशी इन्टर प्राइजेज (मधु उत्पादन एवं प्रसंस्करण), मगध एण्ड एनर्जी लिमिटेड हसनपुर सुगर मिल समस्तीपुर, शांडिल्य हर्बल एण्ड एग्री इनपुट छौड़ाही, सावित्री इन्टरप्राइजेज बलिया, विक्रमपुर जैविक कृषक सेवा स्वावलंबी सहायता समिति एवं यूलिंक एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टॉल लगाया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
सिंघौल, निज संवाददाता। चतुर्थ कृषि रोड मैप में किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु बिहार सरकार द्वारा बाजारी मुख कृषि विकास पर जोर दिया जा रहा है। कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को किसानों तक पहुँचाने के लिए इस दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। यह बातें डीएम रौशन कुशवाहा ने कही। वह मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का उद्घाटन के बाद किसानों से मुखातिब थे। किसान मेला का उद्घाटन डीएम के साथ मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, संयुक्त निदेशक शस्य मुंगेर प्रमंडल शैलेश कुमार, डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला गव्य विकास अधिकारी, आत्मा उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
डीएम ने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए जलवायु अनुकुल खेती के लिए मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वर्ष 2023 अर्न्तराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में आत्मा के माध्यम से सभी 18 प्रखण्डो मे मिलेट फार्मर स्कूल का संचालन किया गया और करीब तीन हजार एकड़ मे मिलेट की खेती की गई। इस मेला में भी मिलेट के तरह-तरह के व्यंजन के स्टॉल भी लगाये गये है। कहा कि सरकार किसानों के साथ-साथ आम जनों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है, जिसके लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में जैविक कोरिडोर योजना प्रथम चरण (2019-21-22) पूरा हो चुका है एवं द्वितीय चरण (2022-23-24-25) चल रहा है। इसमें 1980 एकड़ में जैविक खेती करायी जा रही है। मेले में जैविक उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस बार राज्य सरकार द्वारा किसानों को 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। मेले में कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा भी आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया है। खेती में ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है नैनो यूरिया या अन्य कीटनाशी इत्यादि के छिड़काव में ड्रोन काफी उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस वर्ष जिले में 1000 एकड़ में अनुदानित दर पर ड्रोन से कीटनाशी छिड़काव की योजना चलायी गई है। सीड हब को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, इसके तहत 125 एकड़ में गेहूँ और 62.50 एकड़ में राई लगाई गई है। किसान मेला में जिला भर से दो हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया है।
मेला में लगे स्टॉल बने हैं आकर्षण का केंद्र
इसके अलावा मेले में क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केन्द्र, बेगूसराय, जीविका, उद्यान, पौधा सरंक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, प्रदान, आईटीसी लिमिटेड, भूमि संरक्षण, जिला पशुपालन, जिला रेशम कार्यालय एवं जिला उद्योग केन्द्र, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बेगूसराय द्वारा संचालित कार्यक्रम से संबंधित स्टॉल लगाया गया है। प्रभु श्रीराम फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, वीरपुर बेगूसराय, एग्री सॉल्यूशन ताजपुर समस्तीपुर आईबीएल फ्लैगशिप कार्यक्रम बेगूसराय, एडंवाटा इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड बेगूसराय, आईईए बिहार, खुशी इन्टर प्राइजेज (मधु उत्पादन एवं प्रसंस्करण), मगध एण्ड एनर्जी लिमिटेड हसनपुर सुगर मिल समस्तीपुर, शांडिल्य हर्बल एण्ड एग्री इनपुट छौड़ाही, सावित्री इन्टरप्राइजेज बलिया, विक्रमपुर जैविक कृषक सेवा स्वावलंबी सहायता समिति एवं यूलिंक एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टॉल लगाया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।