चड्डा सफल कारोबारी, डा. शौकीन सेहत सेवाएं और प्रिंस प्रबंधक अवार्ड से सम्मानित – Amritsar News

0
चड्डा सफल कारोबारी, डा. शौकीन सेहत सेवाएं और प्रिंस प्रबंधक अवार्ड से सम्मानित – Amritsar News
Advertising
Advertising

चड्डा सफल कारोबारी, डा. शौकीन सेहत सेवाएं और प्रिंस प्रबंधक अवार्ड से सम्मानित – Amritsar News

.

Advertising

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ एवं महासचिव समीर जैन ने पंजाब सरकार द्वारा जल्द लागू की जाने वाली नई इंडस्ट्री पालिसी के तहत प्रदेश के मौजूदा एमएसएमई उद्योग में प्रोडक्शन लिंकड स्कीम (पीएलआईएस) नीति लागू करने की मांग की है।

सिख वर्ल्ड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इंडिया बिजनेस सम्मिट के डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा है कि उक्त पॉलिसी को लागू करवाने के लिए डब्ल्यूएससीसी को भी व्यापार मंडल को सहयोग प्रदान कर केंद्र व पंजाब सरकार से बातचीत करते हुए इस केस को आगे बढ़ाना चाहिए, डब्ल्यूएससीसी को केंद्र द्वारा नई इंडस्ट्री स्टार्टअप करने वाले उद्यमियों को इस स्कीम का लाभ देने के साथ-साथ उन्हें मौजूदा यानि वर्तमान में चल रहीं एमएसएमई औद्योगिक इकाईयों पर भी यह लाभ देने के लिए राजी करना चाहिए।

Advertising

बकौल सेठ व जैन, पंजाब सरकार की 17 अक्टूबर 2022 की नई इंडस्ट्री पालिसी के तहत व्यापार मंडल ने उन्हें इसे लागू करने की मांग की है, जल्द ही व्यापार मंडल का शिष्टमंडल इसे लागू करवाने के लिए सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेगा।

वर्ल्ड सिख चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल चेयरमैन परमजीत सिंह चड्डा एवं अमृतसर चेप्टर के प्रधान रजिंदर सिंह मरवाहा ने उद्योगपतियों प्यारे लाल सेठ, समीर जैन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपप्रधान रंजन अग्रवाल , व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान राजीव अनेजा हरदेश दवेसर कंसल्टेंसी के हरदेश शर्मा इत्यादि को विशेष तौर से सम्मानित किया।

सम्मिट के दौरान रजिंदर मरवाहा द्वारा ग्लोबल चेप्टर के प्रमुख परमजीत चड्डा को सिख सफल व्यापारी एवं देश का सर्वोच्च कारोबारी संगठन कायम करने का अवार्ड, प्रमुख ने गुरु रामदास यूनिव​र्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के वाइस चांसलर डा. शौकीन सिंह को सेहत सेवाएं अवार्ड, चीफ खालसा दीवान के उपप्रधान जगजीत सिंह बंटी व आनरेरी सचिव सुखजिंदर सिंह प्रिंस को बेस्ट कारोबारी अवार्ड , डा. जसविंदर सिंह ढिल्लों को शैक्षणिक क्षेत्र में अवार्ड, कलाकारी में अरविंदर सिंह भट्टी, संगीत क्षेत्र में बीर ​सिह, धार्मिक साहित्य अवार्ड सुरिंदरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह अरोड़ा को गुरबाणी कीर्तन, प्रिंसिपल कुलवंत सिंह अणखी को गुरुनगरी के विकास में योगदान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Advertising

इस मौके पर ग्लोबल डायरेक्टर नेहा सिंह, हरियाणा चेप्टर के प्रधान मनमीत सिंह अरोड़ा, जम्मू कश्मीर इकाई के चेयरमैन हरदीप सिंह, जैतेग सिंह, दिल्ली इकाई के चेयरमैन जैसमीन सिंह, गुरुग्राम के चेयरमैन सर्बजीत सिंह इत्यादि डेलीगेट्स मौजूद थे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising