घर से नाबालिग को भगाकर पीथमपुर ले गया, दुष्कर्म किया: इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते ही पुलिस को मिली लोकेशन, आरोपी गिरफ्तार – Sagar News h3>
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र से नाबालिग को घर से भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले करीब आठ महीने से भोपाल और पीथमपुर में नाबालिग के साथ रह रहा था। इसी बीच उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई। जिससे
.
पुलिस के अनुसार, मोतीनगर क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग 17 जुलाई 2024 को घर में बगैर बताए कहीं चली गई। नाबालिग के घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने तलाश किया। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिस पर उन्होंने दूसरे दिन 18 जुलाई 2024 को मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। नाबालिग की तलाश शुरू की। परिचित और दोस्तों से जानकारी निकाली। लेकिन नाबालिग का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच सूचना मिली की नाबालिग पीथमपुर में है तो पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई।
जहां पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश दी और नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। युवक को हिरासत में लिया। दोनों को सागर लाया गया। थाने में नाबालिग के बयान लिए गए, जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी कौशल उर्फ कोमल दुबे (26) निवासी ग्राम वीरपुरा खुर्द से उसकी पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 17 जुलाई 2024 को आरोपी शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। वह भोपाल और पीथमपुर ले गया। अपने साथ रखकर मर्जी के बगैर गलत काम किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कौशल उर्फ कोमल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराएं बढ़ाई हैं।
दोस्त ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी फोटो जानकारी के अनुसार, नाबालिग के गायब होने के बाद से ही पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी। संदेहियों की लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी बीच आरोपी के एक दोस्त ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग की फोटो अपलोड की।
फोटो अपलोड होते ही पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग की फोटो अपलोड करने वाले को पकड़ा, उससे पूछताछ की। पूछताछ में उक्त युवक ने नाबालिग और आरोपी की लोकेशन पुलिस को बता दी, जिसके बाद टीम ने पीथमपुर पहुंचकर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया।