घर में नहीं थे खाने के पैसे, सड़कों पर कुल्फी का ठेला लगाकर किया जीवनयापन, अब जीता गोल्ड मेडल | Rewa's para athlete Sachin won gold medal | News 4 Social

9
घर में नहीं थे खाने के पैसे, सड़कों पर कुल्फी का ठेला लगाकर किया जीवनयापन, अब जीता गोल्ड मेडल | Rewa's para athlete Sachin won gold medal | News 4 Social


घर में नहीं थे खाने के पैसे, सड़कों पर कुल्फी का ठेला लगाकर किया जीवनयापन, अब जीता गोल्ड मेडल | Rewa's para athlete Sachin won gold medal | News 4 Social

सतनाPublished: Dec 18, 2023 01:54:08 pm

सतना। सचिन साहू…उम्र 22 साल..सिर पर छत नहीं थी। जीवनयापन को पैसे नहीं थे। दिन में कुल्फी के ठेले लगाए, तड़के प्रैक्टिस की। दौड़ने को जगह नहीं थी तो रीवा के स्टेशन पर दौड़ लगाई।

poil.jpg

gold medal

फटे जूते-मौजों में भी उसने अपने सपनों को कुलांचे भरने से नहीं रोका। पक्के इरादे और बुलंद हौसलों की बदौलत रीवा के पैरा एथलीट सचिन ने सफलता का सोना प्रदेश की झोली में डाला। खेलो इंडिया की नेशनल चैम्पियनशिप में 12 दिसंबर को सचिन ने 400 मीटर की रेस 1.11 मिनट में पूरी कर न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उसने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के 8 पैरा एथलीट को मात देकर मप्र का नाम रोशन किया है।