घरेलू हिंसा के शिकार पति ने की आत्महत्या, मां ने लगाए गंभीर आरोप | Husband, victim of domestic violence commits suicide | News 4 Social h3>
झांसी में एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मायके जाने से परेशान होकर जहर खा लिया। 4 दिन के इलाज के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक की मां का कहना है कि उनका बेटा शराब पीकर अपनी बहू को पीटता था। कमाता कुछ नहीं था, इसलिए बहू परेशान रहती थी। उसने मायके से आने से मना कर दिया था। इसको लेकर बेटा डिप्रेशन में था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
7 साल पहले हुई थी शादी
मृतक का नाम भगवान दास रायकवार (26) पुत्र पन्नालाल था। वह बरुआसागर के चिपलौटा गांव का रहने वाला था। मां मिथिला देवी ने बताया कि बेटा भगवान दास मेरा इकलौता बेटा था। वह मजदूरी करता था। करीब 7 साल पहले उसकी शादी क्रांति से हुई थी। उनकी 6 साल की बेटी और 4 साल की बेटी है। बेटा जितना कमाता था, सब पैसा शराब पीने में उड़ा देता था। साथ ही वह नशे में पत्नी को पीटता था। इसको लेकर पत्नी परेशानी रहती थी।
पत्नी से आने से मना कर दिया था
मां ने आगे बताया कि बहू क्रांति करीब डेढ़ माह पहले अपने मायके चली गई थी। अब उसने आने से मना कर दिया था। बेटे भगवानदास से कहा था कि पिता को लेकर आना, तब ससुराल आएंगे। इसके बाद से बेटा डिप्रेशन में था। सोमवार को उसने जहर खा लिया। उल्टी होने पर परिजन घर पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को बेटे की मौत हो गई। बेटा ने जहर क्यों खाया, इसके बारे में पता नहीं है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मां का बयान लिया गया है। पत्नी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।