ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप: छेड़छाड़ के आरोपी ने ओरछा मंदिर में की शादी, दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म – Gwalior News

11
ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप:  छेड़छाड़ के आरोपी ने ओरछा मंदिर में की शादी, दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म – Gwalior News
Advertising
Advertising

ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप: छेड़छाड़ के आरोपी ने ओरछा मंदिर में की शादी, दोस्तों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म – Gwalior News

ग्वालियर में एक 21 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपी ने अपने दो दोस्तों की मदद से युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया फिर उसे बेहोश कर दिया। जब युवती को होश आया तो वह ओरछा में थी। जबरन उससे शादी की। वापस ग्वालियर ले

Advertising

.

इतना ही नहीं पिता की हत्या की धमकी देकर कोर्ट और थाना में झूठे बयान भी दिलवाए। आठ दिन युवती वन स्टॉप सेंटर में रही। घर लौटने के बाद अब हिम्मत कर आपबीती परिजन को सुनाई है। घटना 23 मार्च से लेकर अभी तक की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Advertising

शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च 2025 की दोपहर 1.30 बजे वह अपने घर से पास ही बाल्मीक मंदिर के पास दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में कालू उर्फ अनिल बाल्मीक उसे मिला। कालू ने उससे कहा कि तुमने मेरे खिलाफ छेड़छाड़ का जो मामला दर्ज कराया है, उसमें राजीनामा कर लो। युवती ने राजीनामा के लिए मना किया तो उसने एक इशारा किया और उसके दोस्त मुकीम खान व डिंकू उर्फ आमिर खान एम्बुलेंस में आ गए।

तीनों ने मुझे एम्बुलेंस में जबरन पटक दिया। गेट बंद कर दिए, जिससे आवाज बाहर नहीं जा सके। इसके बाद एम्बुलेंस में कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो युवती लहंगा पहने हुए थी और जहां वह थी वहां शिव मंदिर था। जब वह मुझे मंदिर में ले जा रहे थे तो बाहर ओरछा लिखा हुआ था। यहां युवती ने जबरन शादी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पिता और भाई की हत्या की धमकी दी।

जबरन मांग भर दी, ग्वालियर लाकर किया गैंगरेप इसके बाद मंदिर में कालू ने युवती को जबरन वरमाला पहनाकर मांग भर दी। पैरों में बिछिया पहना दिए। इसके बाद एम्बुलेंस में लेकर ग्वालियर लक्कड़खाना में रखा। रात होते ही एक सूने मकान में ले गए, पहले कालू बाल्मीकि ने रेप किया। उसके बाद बारी-बारी से मुकीम और डिंकू उर्फ आमिर ने रेप किया। गैंगरेप के बाद वापस लक्कड़खाना वाले घर में ले आए। रात भर यहां रखा।

Advertising

धमकाकर कोर्ट में दिलवाई झूठे बयान 25 मार्च 2025 को कोर्ट में कालू बाल्मीक पर लगे छेड़छाड़ के मामले में युवती के बयान थे। सुबह उसके पिता की हत्या की धमकी देकर युवती को लेकर वह खुद कोर्ट पहुंचा। यहां डर के चलते युवती ने आरोपी के पक्ष में बयान दिए। इसके बाद आरोपी उसे झांसी रोड थाना के पास ले गया और धमकाया कि यदि किसी से कहा कि हम तुझे जबरन ले गए थे तो मार देंगे। यहां भी युवती ने अपनी मर्जी से जाना बताया।

वन स्टॉप सेंटर से घर पहुंची और सुनाई आपबीती पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया, क्योंकि उसकी थाना में गुमशुदगी दर्ज थी। यहां से युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद मां-पिता के साथ वह घर आ गई। उसे डर था कि आरोपी कालू खतरनाक है, वह उसके पिता को कुछ कर न दे।

किसी तरह डरते हुए उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिवार ने उसे हिम्मत दी और मामले की शिकायत झांसी रोड थाना में की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ अनिल बाल्मीक और उसके दोस्त मुकीम खान व डिंकू उर्फ आमिर खान के खिलाफ झांसी रोड थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising