ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पकड़ा: उटीला के बंधौली के जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़; 20 दिन पहले की थी हत्या – Gwalior News

2
ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पकड़ा:  उटीला के बंधौली के जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़; 20 दिन पहले की थी हत्या – Gwalior News
Advertising
Advertising

ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पकड़ा: उटीला के बंधौली के जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़; 20 दिन पहले की थी हत्या – Gwalior News

पुलिस ने गैंगस्टर को उटीला के बंधोली के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा है।

Advertising

ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारने के बाद पकड़ा है। 20 दिन से पुलिस गैंगस्टर की तलाश में लगी थी। रविवार रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में बदमाश का पुल

.

Advertising

बदमाश की ओर से फायरिंग होते ही पुलिस टीम भी हरकत में आई और जवाब में गोलीबारी की। जिसमें एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। वह भागने की स्थिति में नहीं था, जिस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। बदमाश के घायल होने पर तत्काल पुलिस उसे लेकर जेएएच हॉस्पिटल पहुंची है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

गोली लगने के बाद अस्पताल में बेखौफ आराम फरमाता गैंगस्टर बंटी भदौरिया

ऐसे समझिए पूरा मामला हजीरा बिरलानगर लाइन नंबर 2 में दो जून की रात करीब 10 बजे गैंगस्टर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू व उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर उस समय गोलीबारी की थी जब वह अपने घर के पास खड़ा था। एक गोली हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार के पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच में लगी थी, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक भोला पर 23 अपराधिक मामले दर्ज थे, जबकि हत्या आरोपी गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड में मृतक भोला सिकरवार का साथी भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। हत्याकांड के बाद हजीरा इलाके में दोनों गैंग के गुर्गो के बीच तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने भी 9 लोगांे पर हत्या का मामला दर्ज किया था। तीन पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मास्टर माइंड व गैंगस्टर बंटी भदौरिया फरार था, जिसे आज रात शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया गया है।

Advertising

भोला हत्याकांड के बाद से था फरार

छह साल पहले हत्या के प्रयास से शुरू हुई रंजिश भोला की हत्या का आरोपी ब‌ंटी चर्चित अभिषेक सिंह मर्डर केस में भी आरोपी है। दोनों पक्षों के बीच गैंगवार 6 साल पूर्व एक गोली मारकर हत्या के प्रयास से शुरू हुआ था। इस मामले में बंटी भदौरिया आरोपी है और भोला का भाई हेमू सिकरवार के साथी घायल हुए पक्ष से थे। हेमू और उसके परिवार के हस्तक्षेप के चलते ब‌ंटी का समझौता नहीं हो पा रहा है। एक साल पहले भोला और हेमू सिकरवार ने साथियों के साथ बंटी भदौरिया पर होटल पर खाना खाते समय गोलीबारी की थी। इसमें ब‌ंटी के पेट में गोली लगी थी। उसने काउंटर के पीछे छिप कर जान बचाई थी। तब से लगातार दोनों ग्रुप एक-दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। भोला के भाई ने सोशल मीडिया पर दी थी चेतावनी… 3 घंटे बाद हत्या मृतक भोला सिकरवार के भाई दीनू सिकरवार 2 जून को सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर ब‌ंटी भदौरिया को चैलेंज किया और गोली मारने की बात लिखी थी। दीनू ने स्टेट्स शाम को ही डाला था और इसके तीन घंटे बाद ही बंटी भदौरिया ने घर के पास पहुंचकर भोला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी की दो माह पहले हुई जमानत गैंगवार में भोला सिकरवार मर्डर का मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया 22 अप्रैल 2025 को जेल से जमानत पर छूटा था। इसके बाद उसने 10 मई को ग्वालियर थाना क्षेत्र में भोला के साथी पर गोली चलाई थी। इस मामले में बंटी पर एफआईआर होने पर 16 मई को पुलिस ने न्यायालय में जमानत निरस्त कराने के लिए आवेदन लगाया था, जो अभी लंबित था। गोली ने डैमेज की थी किडनी और लिवर भोला सिकरवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिली है। गोली भोला के गुप्तांग के पास पेट के नीचे लगी थी। किडनी व लिवर डैमेज हो गया था। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। एक गोली भोला के साथी पवन उर्फ कल्लू श्रीवास के पैर में लगी। यदि गोली पेट में लगती तो भोला की जान बचाई जा सकती थी। इन पर दर्ज हुआ था मामला भोला सिकरवार की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके भाई हेमू सिकरवार की शिकायत पर हजीरा थाना में 9 हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। जिनमें मुख्य आरोपी हमलावर बंटी पुत्र श्याम सिंह भदौरिया, शिवा पुत्र रविंद्र राजावत, रानू पुत्र रविंद्र राजावत, श्याम सिंह भदौरिया, लाला कमरिया, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू पुत्र गोपेंद्र भदौरिया, मुनीम धाकड़, कल्याण धाकड़ व राहुल सोलंकी के नाम हैं। पुलिस का कहना इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बंटी भदौरिया की तलाश की जा रही थी। वह उटीला के बंधोली के जंगल में मिला। पुलिस को देखते ही गोली चलाई थी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर जेएएच लेकर आए हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising