ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंची महिला: भैया-भाभी के सामने पति ने किया था अपमानित; पुलिस ने बचाया – Gwalior News

9
ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंची महिला:  भैया-भाभी के सामने पति ने किया था अपमानित; पुलिस ने बचाया – Gwalior News
Advertising
Advertising

ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंची महिला: भैया-भाभी के सामने पति ने किया था अपमानित; पुलिस ने बचाया – Gwalior News

ग्वालियर में एक 28 साल की महिला अपने 9 साल के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए पहुंच गई। महिला बीच रेल लाइन पर पटरी पकड़कर बैठ गई। जब आसपास से गुजर रहे लोगों ने यह देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस जवान बिना देर किए रेलवे ट्रैक पर पहु

Advertising

.

सोमवार को बिहार में उसके मायके से भैया-भाभी आए थे। उनके सामने भी बेइज्जती की और झगड़ा किया। जिस पर वह परेशान होकर जान देने आई थी। घटना सोमवार सुबह नारायण विहार गोला का मंदिर की है। पुलिस ने महिला की काउंसिलिंग की है। साथ ही उसके पति को थाना बुलाकर समझाइश दी है।

Advertising

28 साल की महिला अपने 9 साल के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए पहुंच गई थी।

ग्वालियर किले पर पत्नी से पति की हुई थी कहासुनी

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार निवासी 28 वर्षीय महिला का मायका बिहार में है। महिला का पति ग्वालियर में प्राइवेट कंपन में जॉब करता है। रविवार को बिहार से महिला का भाई और भाभी ग्वालियर आए थे। महिला के भाई की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद वह पहली बार अपनी बहन के घर आए थे। जिस पर भाई-भाभी के साथ महिला और उसका पति ग्वालियर किला घूमने गए थे। यहां पर घूमते समय महिला और उसके पति में नोकझोंक हो गई। पति गालियां देता रहा और लोग उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। भैया-भाभी के सामने महिला को बेइज्जती महसूस हुई।

Advertising

गुस्से में किले पर छोड़कर भाग आया किले पर झगड़ा होने के बाद महिला को उसका पति वहीं पर अकेले छोड़कर चला आया। अपने भाई-भाभी के सामने महिला कुछ नहीं बोली। किला घूमने के कुछ देर बाद जब वह घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था। पति को कॉल किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया और काफी देर बाद नशे में घर पहुंचा। उस समय तो पति के नशे में होने पर महिला ने कुछ नहीं कहा।

सोमवार सुबह फिर हुआ झगड़ा, जान देने रेलवे ट्रैक पर पहुंची

सोमवार सुबह जब पति नींद से जागा तो उसका नशा भी उतर गया था। जब महिला ने पति से उसके भाई-भाभी के सामने बेइज्जत करने की बात की तो वह अपना आपा खो बैठा। इसके बाद वह घर में तोड़फोड़ करने लगा। इस पर महिला नाराज हो गई और अपने बच्चे को लेकर निकल आई।

Advertising

महिला नारायण विहार के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंची और खुदकुशी के लिए ट्रैक पर बैठ गई। उसे पटरी पर बच्चे के साथ रोते हुए बैठे देखकर लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जगह से खड़ी नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर उसे थाने ले आई और मामले का पता चलते ही ससुराल वालों को भी बुला लिया।

थाना प्रभारी गोला का मंदिर हरेन्द्र शर्मा ने बताया

महिला की जान बचाकर उसे थाने ले आए हैं। पति से नाराज होकर महिला रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। पुलिस उसकी काउंसिलिंग करवा रही है। साथ ही महिला के पति को हिदायत दे दी गई है कि उसने फिर उसे परेशान किया तो अच्छा नहीं होगा।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising