ग्वालियर में थार ने ली मां-बेटी की जान, बेटा घायल: बाइक से मां के साथ बहन-भाई जा रहे थे मामा के घर; बदनापुरा मोड़ की घटना – Gwalior News

4
ग्वालियर में थार ने ली मां-बेटी की जान, बेटा घायल:  बाइक से मां के साथ बहन-भाई जा रहे थे मामा के घर; बदनापुरा मोड़ की घटना – Gwalior News
Advertising
Advertising

ग्वालियर में थार ने ली मां-बेटी की जान, बेटा घायल: बाइक से मां के साथ बहन-भाई जा रहे थे मामा के घर; बदनापुरा मोड़ की घटना – Gwalior News

हादसे में मां गौरा देवी और उनकी बेटी गौरी की मौत हो गई।

Advertising

ग्वालियर में एक तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा घायल है।

.

Advertising

घटना शुक्रवार रात मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था।

जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती किया है। पुलिस ने दोनों शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थार जीप पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई जा रही है।

मामा के घर जा रहे थे शहर के निम्बाजी की खो निवासी 55 वर्षीय गौरा देवी और उनकी बेटी 20 वर्षीय गौरी कुशवाह की हादसे में मौत हुई है, जबकि गौरादेवी का बेटा सोनू कुशवाह घायल है। शुक्रवार रात को सोनू अपनी बहन गौरी और मां गौरा कुशवाह के साथ सौजना तिघरा गांव निवासी अपने मामा के घर जा रहा था।

Advertising

यह लोग गौरी को चार शहर का नाका स्थित ससुराल से लेकर बदनापुरा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी मोतीझील की ओर आ रही थार के चालक ने तेज रफ्तार में आते हुए पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी।

बाइक में टक्कर इतनी तेज लगी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सोनू को गंभीर हालत में होने पर भर्ती कर लिया गया, जबकि सिर में गंभीर चोट लगने से गौरा देवी और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस टक्कर मारकर भागी थार जीप का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही थार का पता लगा लेंगे।

Advertising

टीआई बहोडापुर जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया

एक तेज रफ्तार थार जीप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हुई है। बाइक चला रहा युवक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया है। फिलहाल टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश की जा रही है।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising