ग्वालियर में थार ने ली मां-बेटी की जान, बेटा घायल: बाइक से मां के साथ बहन-भाई जा रहे थे मामा के घर; बदनापुरा मोड़ की घटना – Gwalior News h3>
हादसे में मां गौरा देवी और उनकी बेटी गौरी की मौत हो गई।
ग्वालियर में एक तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा घायल है।
.
घटना शुक्रवार रात मोतीझील के पास बदनापुरा मोड़ की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था।
जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती किया है। पुलिस ने दोनों शवों को निगरानी में लेकर डेड हाउस में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थार जीप पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई जा रही है।
मामा के घर जा रहे थे शहर के निम्बाजी की खो निवासी 55 वर्षीय गौरा देवी और उनकी बेटी 20 वर्षीय गौरी कुशवाह की हादसे में मौत हुई है, जबकि गौरादेवी का बेटा सोनू कुशवाह घायल है। शुक्रवार रात को सोनू अपनी बहन गौरी और मां गौरा कुशवाह के साथ सौजना तिघरा गांव निवासी अपने मामा के घर जा रहा था।
यह लोग गौरी को चार शहर का नाका स्थित ससुराल से लेकर बदनापुरा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी मोतीझील की ओर आ रही थार के चालक ने तेज रफ्तार में आते हुए पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी।
बाइक में टक्कर इतनी तेज लगी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां सोनू को गंभीर हालत में होने पर भर्ती कर लिया गया, जबकि सिर में गंभीर चोट लगने से गौरा देवी और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस टक्कर मारकर भागी थार जीप का पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही थार का पता लगा लेंगे।
टीआई बहोडापुर जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया
एक तेज रफ्तार थार जीप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हुई है। बाइक चला रहा युवक घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया है। फिलहाल टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश की जा रही है।