ग्वालियर में छह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग…VIDEO: सिगरेट के पैसे मांगने पर दागी 15 गोलियां; पीसीसी चीफ बोले- ये सबसे असफल गृहमंत्री – Gwalior News

38
ग्वालियर में छह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग…VIDEO:  सिगरेट के पैसे मांगने पर दागी 15 गोलियां; पीसीसी चीफ बोले- ये सबसे असफल गृहमंत्री – Gwalior News
Advertising
Advertising

ग्वालियर में छह बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग…VIDEO: सिगरेट के पैसे मांगने पर दागी 15 गोलियां; पीसीसी चीफ बोले- ये सबसे असफल गृहमंत्री – Gwalior News

ग्वालियर में 10 रुपए की सिगरेट के लिए रुपए मांगने पर छह बदमाशों ने अवैध हथियारों से 15 गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं किराना दुकान के बाहर जमकर मारपीट की और उत्पात मचाया। मामला गुरुवार देर रात महाराजपुरा थाना स्थित शनिचरा रोड का है।

Advertising

.

जानकारी के मुताबिक, हमलावर के पहले ही 250 रुपए उधार थे। जब सिगरेट के दस रुपए मांगे तो इस पर वह नाराज हो गया। कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचा और गोलियां चलाना शुरू कर दी। इलाके में गोलीबारी से दहशत का माहौल है। पूरी घटना दुकान के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertising

महाराजपुरा पुलिस ने मामले में शनिवार को तीन नामजद और अज्ञात 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पूरा विवाद छोटू भदौरिया का था, इसके बाद उसने अपने साथी आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अन्य अज्ञात युवकों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

हमला होते ही दुकान और आसपास बैठे लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।

ग्वालियर के शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट में सुरजीत मावई की किराना दुकान है। शुक्रवार रात छोटू भदौरिया अपने पांच से छह साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर यहां पहुंचा था। छोटू भदौरिया ने किराना दुकान पर सिगरेट मांगी। इसपर किराना दुकान मालिक ने उससे उ‌धारी के 250 रुपए देने को कहा। छोटू ने कहा बाद में दूंगा इस पर दुकान मालिक सुरजीत मावई ने अभी की सिगरेट के 10 रुपए देने को कहा, लेकिन उसने वह भी नहीं दिए और जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने लगा। इस पर सुरजीत व छोटू में विवाद में विवाद हुआ। उसके बाद छोटू वहां से चला गया।

Advertising

रात 11 बजे पहुंचा की अंधाधुंध फायरिंग

शुक्रवार रात लगभग 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह व 3 अज्ञात युवक दो बाइकों से दुकान के सामने पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों में से 4-5 युवकों पर के पास हथियार थे। सभी ने गोलीबारी की। हमलावरों की गोली गोविंद किराना स्टोर की दीवार, दुकान के अंदर रखी फ्रीज व पास में फौजी ढाबा की दुकान भी दीवार में लगी।

हमला करने के बाद बदमाश किराना स्टोर संचालक व अन्य दुकानदारों को धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना तत्काल महाराजपुरा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertising

पीसीसी चीफ पटवारी ने कसा तंज

इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर तंज कसा और एक्स लिखा,

15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था। ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है। ये वही मध्यप्रदेश है जहां सबसे असफल गृहमंत्री (मोहन यादव) न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न पद छोड़ पा रहे हैं।

QuoteImage

आरोपी की तलाश जारी

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया, “हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठन की गई हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को हिरासत में लिया जाएगा।” पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि छोटू भदौरिया का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising