ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में बिपरजॉय ने मचाई तबाही

1
ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में बिपरजॉय ने मचाई तबाही


ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में बिपरजॉय ने मचाई तबाही

Bhind Morena Rain: ग्वालियर-चंबल अंचल में बिपरजॉय से भारी तबाही हुई है। भिंड और मुरैना जिले में तेज बारिश हुई है। बारिश की वजह से दोनों जिलों में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत हो गई है।

 

भिंड: मध्यप्रदेश (MP Rain News) में बिपरजॉय का असर दिख है। ग्वालियर-चंबल के साथ राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश हो रही है। चंबल के दो जिले भिंड और मुरैना में लगातार बारिश होने की वजह से अभी तक आधा दर्जन मकान धराशायी हो चुके हैं। बारिश की वजह से एक गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। पांच मकान अकेले मुरैना जिले में और एक मकान भिंड में गिर गया है।
दरअसल, अरब सागर से आगे बढ़ते हुए बिपरजॉय मध्यप्रदेश के चंबल में पहुंच गया है। इसका असर भी चंबल में देखने को मिल रहा है। भिण्ड और मुरैना में बिपरजॉय की वजह से जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश की वजह से भिंड और मुरैना में 6 मकान ध्वस्त हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के जौंहा बड़ापुरा, रतिराम का पुरा, खड़ियाहार, देवी सिंह का पुरा और सूरजपुर में 5 मकान गिर चुके है। भिंड जिले में भी बिपरजॉय हड़कंप मचा रखा है।

शहर की अटेर रोड पर एक मकान बारिश की वजह से धराशायी हो गया है। बिपरजॉय की वजह से हो रही बारिश ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। मुरैना के अंबाह इलाके में स्थित एक ईंट भट्टे पर दो बच्चे खेल रहे थे। वहां मौजूद एक गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया। बच्चों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह खेलते हुए बारिश के पानी से भरे हुए गड्ढे में डूब गए जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के नाम निशांत और परी बताए गए हैं। दोनों की उम्र 10-10 साल है।

Cyclone Biparjoy : एमपी में बिपरजॉय तूफान का असर, भोपाल में छाए बादल, इन जिलों में 70 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें



Source link