ग्रीनपार्क में विराट कोहली ने पूरे किए थे 27000 रन: सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड – Kanpur News

0
ग्रीनपार्क में विराट कोहली ने पूरे किए थे 27000 रन:  सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड – Kanpur News
Advertising
Advertising

ग्रीनपार्क में विराट कोहली ने पूरे किए थे 27000 रन: सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड – Kanpur News

ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान की विराट कोहली की फोटो।

Advertising

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संयास की घोषणा की है। इसके बाद उनके फैन में काफी मायूसी देखने को मिली है। विराट ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलते हुए अपने नाम 27000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया है

.

Advertising

ग्रीनपार्क में 6 बार दिखा चुके है अपनी प्रदर्शन

कोहली 6 बार ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं। इससे पहले वह यहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में बतौर कप्तान कोहली ने पहली पारी में 9रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे।

594वीं पारी में पूरे किए 27000 रन

Advertising

कोहली ने यह कारनामा ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 535वें मैच की 594वीं पारी में पूरा किया था। इससे पहले यह रिकार्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 623 पारियों में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकार्ड बनाया था।

डॉ. आमिर

फैंस बोले…..

Advertising

डॉ. आमिर ने कहा- विराट कोहली हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्लेयर थे। उनका संयास लेना कही न कही टीम के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विराट कोहली का टीम में होना ही काफी प्रभावशाली होता था। मैंने कई बार ग्रीनपार्क में उन्हें देखा और केवल उनके लिए ही हम लोग जाते थे।

ट्विंकल

ट्विंकल ने कहा- विराट एक बहुत ही अच्छे प्लेयर थे। आज उनका संयास लेना जब सुना तो बहुत दुख हुआ। विराट कोहली केवल एक अच्छे बैट्समैन ही नहीं थे, उन्होंने अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव भी किया हैं। हम लोगों को कभी उनको पास से देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन हम लोग उनके फैन है।

हिमांक मिश्रा

हिमांक मिश्रा ने कहा- विराट को देखने के लिए ही सिर्फ एक बार स्टेडियम में आईपीएल देखने के लिए गया था। वो टीम के लिए एक बहुत अच्छे प्लेयर थे।

रुखसत गाजी

रुखसत गाजी ने कहा- उनके संयास से आज काफी खराब लग रहा है। वो इतने बेहतर खिलाड़ी है और इतनी जल्दी संयास ले लिया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising