ग्रिंडर गे ऐप पर दोस्ती पड़ रही भारी, ऑनलाइन दोस्त मिलने के बहाने आकर कर रहे ठगी… दिल्ली NCR में कई मामले

1
ग्रिंडर गे ऐप पर दोस्ती पड़ रही भारी, ऑनलाइन दोस्त मिलने के बहाने आकर कर रहे ठगी… दिल्ली NCR में कई मामले

ग्रिंडर गे ऐप पर दोस्ती पड़ रही भारी, ऑनलाइन दोस्त मिलने के बहाने आकर कर रहे ठगी… दिल्ली NCR में कई मामले

गुरुग्राम : सोशल मीडिया पर मौजूद गे चैटिंग ऐप पर दोस्त बना रहे हैं तो जरा संभलने की जरूरत है। ऑनलाइन बने ये दोस्त मिलने के बहाने आकर आपको धोखा दे सकते हैं। बीते कुछ दिनों में गुड़गांव में ऐसे 3 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें गे डेटिंग व चैटिंग ऐप पर बने दोस्त मिलने के बहाने आए और पीड़ित का मोबाइल लेकर खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए। एक किन्नर को तो बंधक बनाकर मारपीट व अवैध वसूली तक की गई। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि सोशल मीडिया ऐप्स पर दोस्त बनाते समय सावधानी बरतें और यदि उनसे मिलने जाते हैं, तो भी सतर्क रहना जरूरी है।

ग्रिंडर ऐप के जरिए दोस्ती, मिला धोखा

6 मई 2023 खेड़की दौला थाना एरिया की सोसायटी में रहने वाले युवक की गे डेटिंग ऐप सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। कई दिन तक दोनों की ऐप पर बातचीत होती रही। फिर आरोपी ने मिलने को लेकर बात की और खेड़की दौला एरिया के वाटिका फ्लाईओवर के पास मिलना तय हुआ। आरोपी अपने एक दोस्त के साथ आया और पीड़ित को कार में बैठकर पास की सोसायटी के पीछे ले गए। वहां आरोपी के दो अन्य साथी आ गए। फिर युवक का मोबाइल लेकर आरोपी फर्जी ट्रांजेक्शन करने लगे। युवक ने मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने पर विरोध जताया तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पीड़ित का कहना है कि ग्राइंडर ऐप के जरिए दोस्ती हुई थी दोस्ती। कुल 3 लाख 60 हजार रुपये उसके खाते से ट्रांसफर कर लिए गए। खेड़की दौला थाना में ये एफआईआर दर्ज हुई।

अमित शाह का बयान, नूंह हिंसा के बाद अलग सुर… क्या हरियाणा में चल पाएगा BJP-JJP गठबंधन? उठने लगे सवाल

किन्नर को हुआ प्यार लेकिन…

26 मई 2023 – डेटिंग ऐप के जरिए राजस्थान अलवर के मूल निवासी युवक ने गुड़गांव के रहने वाले एक किन्नर से दोस्ती की। दोनों में प्यार हुआ और वे अक्सर मिलने लगे। 1 मई को भी आरोपी पालम विहार एरिया की ओम विहार कॉलोनी में किन्नर को ले गया और फिर खुद को सीबीआई व नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अधिकारी बताकर दो लोग आए और चेकिंग के बहाने केस में फंसाने की धमकी देकर किन्नर से 3 लाख 15 हजार रुपये ले लिए। पालम विहार थाना में मारपीट, बंधक बनाने, अपहरण व अवैध वसूली की धाराओं में ये एफआईआर 26 मई 2023 को दर्ज हुई थी।

ITO बैराज के गेट नहीं खोले थे इसलिए दिल्ली में आई थी बाढ़… चीफ इंजीनियर सस्पेंड, SE-XEN होंगे चार्जशीट

दोस्त बनकर आया, सोया और उड़ा ले गया सामान

7 अगस्त 2023 – सेक्टर-36 की एक सोसायटी में रहने वाले युवक का सोशल मीडिया ग्रिंडर ऐप पर बना दोस्त आशु कुमार 28 जुलाई को उसके घर आकर रुका। आशु ने कहा कि शहर में काफी जाम लगा हुआ है, क्या मैं तुम्हारे घर आकर रुक सकता हूं। युवक ने हामी भर दी और रात को दोनों सो गए। अगली सुबह युवक उठा तो आशु जा चुका था और युवक का मोबाइल व लैपटॉप भी गायब मिला। आरोप है कि मोबाइल के जरिये आरोपी ने अलग-अलग ऐप से 60 हजार 930 रुपये की शॉपिंग कर ली है। मामले में 7 अगस्त 2023 को सेक्टर-37 थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

शरीर पर सिर्फ अंडरवियर, चेहरे पर नकाब… चड्ढी गैंग या कोई और? महिला डॉक्टर के घर डकैती से पुलिस भी हैरान

ऑनलाइन मौजूद हैं इस तरह की कई डेटिंग ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर डेटिंग ऐप सर्च करते ही कई तरह की ऐप उपलब्ध हैं। अकेले गेट डेटिंग ऐप सर्च करने पर ही 15 से अधिक ऐप स्क्रीन पर आ जाते हैं जिन्हें डाउनलोड कर उनमें लॉगिन किया जाता है। कुछ ऐप फ्री हैं तो अधिकतर में शुल्क देना पड़ता है। एक्सपर्ट की सलाह है कि इस तरह के ऐप पर डेट करते समय हमेशा अपना पर्सनल डेटा या फोटो शेयर करने से बचे। पर्सनल डेटा या आपत्तिजनक फोटो शेयर करते ही कोई भी उन्हें वायरल कर सकता है। पोर्न साइट पर इस तरह की फोटो या वीडियो देने पर वे लोग रुपये भी कमा लेते हैं। साथ ही इन फोटो और विडियो के जरिए आसानी से ब्लैकमेल किया जा सकता है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News