‘गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूरा हो’: बरेली में कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, विभागीय कार्यों को समय से पूरा करने के दिए निर्देश – Bareilly News h3>
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य, राजस्व, पशुपालन, उद्यमिता, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रगति पर समीक्षा की गई। विभागीय कामों में देरी
.
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक
वृक्षारोपण में तेजी और श्रद्धालुओं को दिया जाए पौधा
श्रावण मास के दृष्टिगत वृक्षारोपण को लेकर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में एक पौधा दिया जाए और उन्हें उसकी देखभाल के लिए प्रेरित किया जाए।
बारिश में बढ़े डेंगू का खतरा, फॉगिंग और स्क्रीनिंग तेज करें
बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया की आशंका को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फॉगिंग और स्क्रीनिंग की प्रक्रिया लगातार और प्रभावी ढंग से चलाई जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को मंडल में पूरी तत्परता से संचालित करने को कहा गया।
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक
गोल्डन कार्ड पोर्टल पर अपलोडिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति समीक्षा में कमजोर पाई गई, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों के कार्ड बन चुके हैं, उनके नाम पोर्टल पर तत्काल अपलोड किए जाएं। उन्होंने इसे सुधारने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।
बाढ़ से पहले करें तैयारी, राहत सामग्री वितरण में न हो लापरवाही
पीलीभीत और बदायूं में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि राहत सामग्री शासन के निर्देशों के अनुसार ही वितरित हो, किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए।
गौशालाओं का निर्माण अधूरा, नाराज मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश
गौशालाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा में सामने आया कि कई कार्य अब भी अधूरे हैं। इस पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारियों को अलग से बैठक कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सहभागिता योजना के तहत वितरित गायों का सत्यापन अब तक न होने पर भी नाराजगी जताई गई और इसे तत्काल पूरा करने को कहा गया।
उद्यमी योजना और पीएम सूर्य घर योजना में गति लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान और पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान प्रगति बेहद कमजोर पाई गई। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि ये मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं, इनमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को ऋण वितरण और योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा गया।
बिजली आपूर्ति बाधित न हो, ट्रांसफार्मर समय से रिपेयर करें
मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विधुत को निर्देश दिए कि बारिश में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित होती है। ऐसे में समय से सभी ट्रांसफॉर्मर रिपेयर कर लिए जाएं। 1912 टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण हो।
सीएम डैशबोर्ड और IGRS शिकायतों का गंभीरता से हो निस्तारण
बैठक में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत सी, डी और ई श्रेणी में शामिल विभागों की समीक्षा की गई। शाहजहांपुर में राज्य कर विभाग की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए। IGRS पर दर्ज शिकायतों में असंतुष्ट फीडबैक की संख्या ज्यादा होने पर अधिकारियों को गंभीरता से निस्तारण के निर्देश दिए गए।
50 लाख से अधिक की परियोजनाएं अधूरी, UPPCL पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में 50 लाख से अधिक की लागत वाली अधूरी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। कार्यदायी संस्थाओं को कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने और उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराने के निर्देश दिए गए। UPPCL द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर मंडलायुक्त ने आवश्यक कार्यवाही के संकेत दिए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बरेली देवयानी, पीलीभीत के सीडीओ राजेन्द्र श्रीवास्तव, बदायूं के सीडीओ केशव कुमार, शाहजहांपुर की सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह और संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।