गौतम गंभीर की नजर में भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी सबसे बड़ी नहीं, अब इस टीम को दिया वो रुतबा

9
गौतम गंभीर की नजर में भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी सबसे बड़ी नहीं, अब इस टीम को दिया वो रुतबा
Advertising
Advertising


गौतम गंभीर की नजर में भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी सबसे बड़ी नहीं, अब इस टीम को दिया वो रुतबा

ऐप पर पढ़ें

Advertising

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता मशहूर है। इसे सबसे बड़ी राइवलरी भी कहा जाता है। दोनों टीमों की जब टक्कर होती है तो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस में भी अलग ही जुनून और जोश देखने को मिलता है। हालांकि, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारत बनाम पाकिस्तान राइवलरी सबसे बड़ी नहीं रही। उन्होंने अब वो रुतबा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया राइवलरी को दिया है। गंभीर ने कहा कि मौजूदा दौर में भारत की टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान से काफी आगे है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने हमेशा क्रिकेट फैंस का ध्यान आकर्षित किया। दोनों टीमों ने अतीत में कई यादगार और रोमांचक मैच खेले हैं। भारत और पाकिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से लेकर टी20 विश्व कपफाइनल तक में टक्कर हुई है। 2022 में मेलबर्न की रोमांचक भिड़ंत को छोड़ दिया जाए तो हाल के दिनों में दोनों की प्रतिद्वंद्विता थोड़ी फीकी नजर आई है। गंभीर को भी कुछ ऐसा ही लगता है।

Advertising

गंभीर ने हॉटस्टार पर एक शो में बातचीत के दौरान कहा, ”पाकिस्तान टीम कई बार भारत के खिलाफ हावी रही है। वर्तमान में अगर आप दोनों टीमों के स्तर को देखें तो भारत तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान से कहीं बेहतर है। अगर पाकिस्तान टीम, भारत को हरा देती है तो यह उलटफेर होता है वहीं अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है तो उसे उम्मीदों के अनुरूप समझा जाता है।” 

भारत और पाकिस्तान ने पिछले एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है। दोनों का सिर्फ आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के टूर्नामेंट में आमना-सामना होता है। भारत वनडे वर्ल्ड कप में कभी पाकिस्तान से नहीं हारा है। भारत ने अक्टूबर 2023 में अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

गंभीर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंद्विता इस वक्त अपने चरम पर है। गंभीर ने कहा, “क्रिकेट के दृष्टिकोण से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉप राइवलरी है। अगर आप किसी क्रिकेट फैन से पूछेंगे कि वास्तविक प्रतिद्वंद्विता कौन-सी है तो वे भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ही कहेंगे।” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ सालों में उच्च गुणवत्ता वाले मुकाबले देखने को मिले हैं। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ना सिर्फ घर में बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, भारत को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का जख्म झेलना पड़ा। टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी कंगारुओं के हाथों हार मिली थी।

Advertising



Source link

Advertising