गोरखपुर में 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा: लंदन में रजिस्टर्ड वेबसाइट के जरिए व्यापारियों को बनाया निशाना, दुबई से चल रहा नेटवर्क – Gorakhpur News

2
गोरखपुर में 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा:  लंदन में रजिस्टर्ड वेबसाइट के जरिए व्यापारियों को बनाया निशाना, दुबई से चल रहा नेटवर्क – Gorakhpur News
Advertising
Advertising

गोरखपुर में 27 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा: लंदन में रजिस्टर्ड वेबसाइट के जरिए व्यापारियों को बनाया निशाना, दुबई से चल रहा नेटवर्क – Gorakhpur News

गोरखपुर में लुभावने रिटर्न का झांसा देकर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के जाल में फंसाने और 27 लाख रुपये की ठगी का मामला गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके से सामने आया है। एफएक्स स्टॉक कॉर्प डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट के माध्यम से सात व्यापारियों को निशाना बनाया गया। अब

Advertising

.

वेबसाइट से जोड़े गए थे व्यापारियों के ग्रुप

Advertising

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2023 में एफएक्स स्टॉक कॉर्प डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के माध्यम से उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। कंपनी ने दावा किया कि इस प्लेटफॉर्म में निवेश करने पर हर महीने 12 प्रतिशत का निश्चित लाभ मिलेगा। शुरूआत में कुछ रिटर्न भी दिए गए जिससे भरोसा बना और व्यापारियों ने व्यापार से कमाई गई रकम भी निवेश करना शुरू कर दिया।

व्यापारियों के अनुसार, मई 2024 में अचानक वेबसाइट का पोर्टल बंद हो गया और कंपनी से संपर्क करना नामुमकिन हो गया। कॉल, मैसेज और ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। जब सभी व्यापारी एक-दूसरे से संपर्क में आए तो ठगी की आशंका पुख्ता हुई।

जांच में खुला अंतरराष्ट्रीय गिरोह का राज

Advertising

SP सिटी अभिनव त्यागी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह नेटवर्क एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। कंपनी को दिल्ली में रहने वाले एक दंपती ने लंदन में रजिस्टर्ड कराया था। उसके बाद पूरे देश में ऑनलाइन नेटवर्किंग के जरिए लोगों से निवेश कराया गया। जैसे-जैसे शिकायतें बढ़ीं, आरोपी दंपती भारत छोड़कर दुबई चले गए और अब वहीं से पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं।

गुड़गांव में मिला पैसा, बैंक खाता फ्रीज

गोरखनाथ इलाके के जिन व्यापारियों से ठगी की गई, उनकी रकम गुड़गांव स्थित एक निजी बैंक के खाते में जमा कराई गई थी। साइबर अपराध थाना की टीम ने बैंक से संपर्क कर खाते को ट्रेस किया और उसमें बचे हुए लगभग 15 लाख रुपये फ्रीज भी करा दिए हैं।

Advertising

SP सिटी ने बताया कि व्यापारियों की शिकायतों की जांच के बाद मामला पूरी तरह सही पाया गया है। साइबर अपराध थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की लोकेशन और पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising