गोरखपुर में शादी के बाद रिश्तों में तनाव: दहेज के आरोप से आहत युवक ने जहर खाकर दी जान, सदमे में मां की भी हुई मौत; 18 माह बाद अब FIR दर्ज – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में एक परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा कि कुछ ही महीनों में बेटे और मां दोनों की जान चली गई। मामला पीपीगंज के एकमा गांव का है। बेटे की शादी के कुछ महीनों बाद ही दहेज प्रताड़ना के आरोपों और अपमान से आहत युवक ने जहर खा लिया, जिसके सदमे में उस
.
शादी के कुछ ही महीनों बाद बिगड़े रिश्ते
एकमा गांव के रहने वाले 25 साल के मनीष की शादी 2 मई 2023 को सिद्धार्थनगर की अमृता से हुई थी। हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ और तीन दिन बाद अमृता की विदाई भी हो गई। लेकिन कुछ ही समय में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, जिससे अमृता मायके लौट गई।
परिवारवालों ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, समझौते की बात हुई और दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हुई। लेकिन इसी बीच 30 अगस्त 2023 को जब मनीष अपनी पत्नी से मिलने सिद्धार्थनगर स्थित ससुराल पहुंचा, तो वहां उसे दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर धमकाया गया।
ससुराल में मिली धमकी और अपमान
मनीष के परिवार का आरोप है कि ससुराल में अमृता, उसके पिता कपिलदेव, भाई सोनू-मोनू, कन्हैया और शकुंतला ने उस पर दहेज उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट कर उसे अपमानित भी किया गया। किसी तरह वह वहां से वापस अपने गांव लौटा और परिजनों को पूरी घटना बताई। यह सब सुन कर पीड़ित परिवार थाने भी पहुंचा, लेकिन वहां से उन्हें भगा दिया गया।
तनाव में आकर खा लिया जहर
1 सितंबर 2023 को जब मनीष पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, तो दोनों के बीच फिर बहस हो गई। गुस्से में उसने फोन पटककर तोड़ दिया और जोर-जोर से रोने लगा। तनाव इतना बढ़ गया कि उसने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में पहले मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ PGI ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर सकी
बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया। मां गायत्री देवी बेटे की याद में लगातार गुमसुम रहने लगीं। सदमे की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती गई, और आखिरकार 31 जनवरी 2024 को उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
परिजन लगातार इंसाफ की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अमृता, उसके पिता कपिलदेव, भाई सोनू-मोनू, कन्हैया और शकुंतला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
अब परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई होगी।