गोरखपुर में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश: जमीन पैमाइश करने पहुंची थी टीम, विरोध कर रहे युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल की जलाने की कोशिश – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश करने पहुंची और वहां एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। घटना गुलरिहा इलाके के करमहा बुजुर्ग गांव की है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल
.
जमीन के सीमांकन को लेकर चल रहा है विवाद दरअसल, करमहा बुजुर्ग गांव के रहने वाले आदित्य यादव ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनकी दादी ललिता देवी के नाम से दर्ज भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिलाया जाए। मामले में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा धारा 24 के तहत आदेश जारी किया गया। इसके बाद 16 जनवरी 2025 को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन कर दिया और निशानदेही के लिए पत्थर गाड़ दिए।
आदित्य यादव का आरोप है कि सीमांकन के बाद पड़ोसी रामललित यादव और अन्य ने गाड़े गए पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। इस मामले को लेकर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। विवाद बढ़ता देख कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को दोबारा पैमाइश के लिए भेजा गया।
मौके पर पहुंची थी राजस्व और पुलिस की टीम शनिवार को राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, लेखपाल आकांक्षा पासवान, सुनील सिंह, लव कुमार, अनिल सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम जैसे ही पैमाइश शुरू करने लगी, उसी समय राम ललित यादव मौके पर पहुंचकर विरोध जताने लगा। उसने टीम के सामने कई गंभीर आरोप भी लगाए और कार्रवाई का विरोध करने लगा।
बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक इसी दौरान रामललित एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया और अचानक खुद पर छिड़कने लगा। उसकी इस हरकत से मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पेट्रोल की बोतल उसके हाथ से छीन ली और आत्मदाह की कोशिश को विफल कर दिया। इस दौरान हुई झड़प में एक दरोगा की वर्दी भी फट गई।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रामललित को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है लेकिन पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।