गोरखपुर में मानबेला कन्वेंशन सेंटर तैयार: जल्द होगा लोकार्पण, संचालन के लिए प्राइवेट फर्म चयन प्रक्रिया शुरू – Gorakhpur News

1
गोरखपुर में मानबेला कन्वेंशन सेंटर तैयार:  जल्द होगा लोकार्पण, संचालन के लिए प्राइवेट फर्म चयन प्रक्रिया शुरू – Gorakhpur News
Advertising
Advertising

गोरखपुर में मानबेला कन्वेंशन सेंटर तैयार: जल्द होगा लोकार्पण, संचालन के लिए प्राइवेट फर्म चयन प्रक्रिया शुरू – Gorakhpur News

गोरखपुर में राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना, मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा निर्मित अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसके लोकार्पण की तैयारी जोरों पर है। इसके संचालन क

Advertising

.

प्राधिकरण ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर के संचालन के लिए फर्म का चयन न्यूनतम ₹10 लाख प्रतिवर्ष की आधार बोली पर किया जाएगा। सबसे ऊंची बोली लगाने वाली एजेंसी को दो वर्षों के लिए संचालन का लाइसेंस मिलेगा, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। हर साल लाइसेंस शुल्क में 5% की वृद्धि की शर्त तय की गई है।

Advertising

ई-निविदा प्रक्रिया तय, 8 जुलाई को खुलेगी बोली

GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि सोमवार से ई-निविदा डाउनलोड की जा सकती है। 26 जून को प्री-बिड मीटिंग और 8 जुलाई को निविदा खोलने की तिथि निर्धारित है।

कन्वेंशन सेंटर में भूतल पर 200 व्यक्तियों की क्षमता वाला मुख्य हॉल, डबल हाइट लॉबी, किचन, स्टोर और शौचालय बनाए गए हैं। प्रथम तल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का एक और हॉल तैयार किया गया है। दीवारों पर सांस्कृतिक कलाकृतियों से भवन की आंतरिक सजावट की गई है। चाहरदीवारी और लैंडस्केपिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

Advertising

‘पहले आओ-पहले पाओ’ आधार पर बुकिंग

कन्वेंशन सेंटर की बुकिंग 24 घंटे प्रति कार्यक्रम के हिसाब से की जाएगी। बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर आधारित होगी। GDA के कर्मचारी और अधिकारी बुकिंग पर 25% की छूट के पात्र होंगे।

संचालन करने वाली फर्म को भवन में किसी भी प्रकार का नया निर्माण या उप-विभाजन करने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक आयोजनों, मादक पदार्थों के सेवन और किसी भी अवैध गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियमों का उल्लंघन होने पर अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा।

Advertising

बिछिया में भी कन्वेंशन सेंटर निर्माणाधीन

HS कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा बिछिया में 2.02 करोड़ रुपये की लागत से एक अन्य कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी गति धीमी है। सितंबर तक इसका कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि मानबेला स्थित कन्वेंशन सेंटर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के लिए ई-निविदा की प्रक्रिया शुरू की गई है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising