गोरखपुर में पकड़ी गई 40 लाख की अफीम: असम से तस्करी कर लाई गई थी, तस्करों में महिलाएं भी शामिल – Gorakhpur News

0
गोरखपुर में पकड़ी गई 40 लाख की अफीम:  असम से तस्करी कर लाई गई थी, तस्करों में महिलाएं भी शामिल – Gorakhpur News
Advertising
Advertising

गोरखपुर में पकड़ी गई 40 लाख की अफीम: असम से तस्करी कर लाई गई थी, तस्करों में महिलाएं भी शामिल – Gorakhpur News

गोरखपुर की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।

Advertising

.

टीम ने असम राज्य से जुड़े अफीम तस्करी नेटवर्क की तीन सक्रिय महिला तस्करों को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।

Advertising

गिरफ्तार महिलाओं के पास से 4 किलो अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है।

इस कार्रवाई ने सीमावर्ती राज्यों से चल रहे मादक पदार्थों के अंतरराज्यीय रैकेट की एक और कड़ी को उजागर कर दिया है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी

Advertising

यह कार्रवाई आज दोपहर लगभग दो बजे की गई। गोरखपुर ANTF थाना टीम ने ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर की।

मौके से 4 किलो अफीम के साथ तीन मोबाइल फोन और 1090 रुपये नकद भी बरामद किए गए। तीनों महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके खिलाफ थाना जीआरपी कैंट अयोध्या में NDPS एक्ट की धारा 8/18/29 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई।

Advertising

असम से जुड़ी हैं गिरफ्तार महिलाएं

गिरफ्तार की गई तीनों महिलाएं असम राज्य के कामरूप जनपद की रहने वाली हैं। इनमें समीना बीवी, मझोना बेगम और अजुफा बेगम शामिल हैं।

पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे यह अफीम असम से लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली स्टेशन तक पहुंचाने जा रही थीं। अफीम पहुंचाने के बाद उन्हें वापस लौटना था।

पूछताछ में सामने आया तस्करी का पूरा नेटवर्क

यह पूरा नेटवर्क असम के ही एक व्यक्ति तोरिफुल अली के जरिए संचालित किया जा रहा था, जिसने उन्हें बरेली स्टेशन पर किसी अज्ञात व्यक्ति से मिलवाने की योजना बनाई थी।

तस्कर महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस काम के बदले मोटी रकम दी जाती थी और वे पहले भी कई बार इस तरह की तस्करी कर चुकी हैं।

राज्यस्तरीय अभियान के तहत कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक, ADG कानून व्यवस्था और ADG अपराध के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। ANTF मुख्यालय लखनऊ की निगरानी में गोरखपुर इकाई ने यह कार्रवाई की।

लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से ANTF द्वारा सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और रणनीति के तहत यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अफीम की इस बड़ी खेप को जब्त कर और महिला तस्करों को गिरफ्तार कर टीम ने मादक पदार्थों के काले कारोबार पर एक और करारा प्रहार किया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising