गोरखपुर में ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: BSNL एक्सचेंज की छत से फेंकने का लग रहा आरोप; शादी में शामिल होने आए थे घर – Gorakhpur News

15
गोरखपुर में ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:  BSNL एक्सचेंज की छत से फेंकने का लग रहा आरोप; शादी में शामिल होने आए थे घर – Gorakhpur News
Advertising
Advertising

गोरखपुर में ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: BSNL एक्सचेंज की छत से फेंकने का लग रहा आरोप; शादी में शामिल होने आए थे घर – Gorakhpur News

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertising

गोरखपुर में सोमवार की देर रात लगभग 1 बजे एक ठीकेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्हें BSNL एक्सचेंज की छत से फेंका गया है। घटना गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौक अंतर्गत मंगलपुर गांव की है। मृतक की पहचान मंगलपुर के ट

.

Advertising

घटना के बाद पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

BSNL एक्सचेंज में देर रात तक चलती थी पार्टी आसपास के लोगों का कहना है कि BSNL एक्सचेंज की छत से अराजकतत्वों का अड्‌डा बन गया था। वहां आए दिन पार्टी चलती रहती थी। कुछ लोग वहां आकर शराब पीते थे। परिजनों का आरोप है कि रामकेवल की हत्या की गई है। उन्हें छत से फेंका गया है। रामकेवल के शरीर पर अंडरवियर व बनियान था। उनके सिर में चोट लगी है। मौके पर ही मौत हो गई। हास्पिटल नहीं ले गया कोई स्थानीय लोगों का कहना है कि छत से नीचे गिरने के बाद रामकेवल को हास्पिटल नहीं ले जाया गया। उनकी मौत के बाद घर वालों को सूचना दी गई। पुलिस को भी देर से मामले की जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि उनकी मौत के पीछे का राज छिपाया जा रहा है। पुलिस को सूचना ही नहीं दी, खुद पहुंचे सिपाही इस घटना के बाद मौके पर कई लोग थे। लेकिन बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। गश्त करके लौट रहे सरहरी चौकी के कुछ सिपाहियों ने भीड़ देखी तो वहां पहुंचे। उसके बाद रामकेवल की मौत की जानकारी हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। 17 मई को बंगलुरू वापस जाने का था टिकट रामकेवल ने 17 मई को बंगलुरू वापस जाने के लिए फ्लाइट का टिकट कराया था। लेकिन किसी कारण से वह नहीं गए। अब पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुटी है कि आखिर बंगलुरू न जाने के पीछे क्या कारण है। घर से बाहर रहने के कारणों की तलाश में भी पुलिस जुटी है। परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी स्थिति एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि छत से गिरने के कारण मौत हुई। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। जल्द ही घटना का राजफाश कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising