गोरखपुर में क्रूज पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा: लेक क्विन क्रूज पर लिए सात फेरे, पहली बार क्रूज पर हुई किसी की शादी – Gorakhpur News

6
गोरखपुर में क्रूज पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा:  लेक क्विन क्रूज पर लिए सात फेरे, पहली बार क्रूज पर हुई किसी की शादी – Gorakhpur News
Advertising
Advertising

गोरखपुर में क्रूज पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा: लेक क्विन क्रूज पर लिए सात फेरे, पहली बार क्रूज पर हुई किसी की शादी – Gorakhpur News

गोरखपुर के रामगढ़ताल में चल रहे जिस लेक क्विन क्रूज को बंद करने की तैयारी चल रही थी। उस क्रूज का अब डंका देश-विदेश में बज रहा है। अभी हाल ही में नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह पहली बार भारत आए और यहां आकर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी कोमल र

Advertising

.

वहीं, अब पहली बार एक जोड़े ने क्रूज पर अपनी शादी करने का फैसला किया। शुक्रवार की रात 140 बारातियों-घरातियों की मजूदगी में बिहार के दिव्यांशु और दिल्ली की रेनू ने रामगढ़ताल झील की लहरों के बीच क्रूज पर सात फेरे लिए।

Advertising

पहली बार एक जोड़े ने क्रूज पर अपनी शादी करने का फैसला किया।

झील की लहरों के बीच हुई शादी की रस्में

फिर पूरी रात शादी की सभी रस्में भी क्रूज पर ही अदा की गई। जिस वक्त दिव्यांशु और रेनू सात जन्मों के बंधन में बंध रहे थे, उस वक्त झील के बीचो बीच क्रूज से हो रही आतिशबाजी का का नजारा ऐसा था कि आधी रात पूरा आसमान पटाखों की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। पहली बार क्रूज पर हुई किसी शादी को देखने के लिए गोरखपुर के भी काफी एक्साइटेड थे, लेकिन शादी समारोह में वही शामिल हो सकता था जिन्हें इसका इन्विटेशन मिला था।

Advertising

अपनी शादी के लिए क्रूज की बुकिंग कराई।

क्रूज संचालक ने लिए थे खास इंतजाम

वहीं, पहली बार क्रूज पर हुई किसी शादी के इवेंट को देखते हुए क्रूज संचालक ने भी इसके लिए खास इंतजाम किए थे। क्रूज संचालक राजन राय ने बताया, यूं तो क्रूज पर बर्थडे पार्टी या अन्य छोटे-मोटे आयोजन अक्सर होते रहते हैं। लेकिन पहली बार किसी ने शादी जैसे समारोह के लिए क्रूज की बुकिंग की।

Advertising

ऐसे में प्रबंधन की ओर से पूरी कोशिश की गई कि यह शादी और इसमें शामिल होने वाले हर वाले हर किसी के लिए यादगार बन जाए और हुआ भी ऐसा ही। यही वजह है कि शादी में शामिल हुए मेहमानों ने तो जमकर एंजॉय किया ही, साथ ही दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के सदस्यों ने भी इसकी जमकर तारीफ की।

क्रूज ताल के बीच में चली गई और दोनों का जयमाल हुआ।

शादी तय होते ही क्रूज पर बारात ले जाने का किया फैसला

दरअसल, पश्चिमी चंपारण बेतिया के रहने वाले रमेश मिश्रा के बेटे दिव्यांशु मिश्रा बिजनेसमैन हैं। उनकी शादी दिल्ली की रहने वाली रेनू पांडेय से हुई है। दिव्यांशु और उनकी पत्नी रेनू ने बताया कि उन्होंने गोरखपुर के क्रूज की बहुत तारीफ सुनी थी और यह भी सुना था कि यहां से पार्टी-फंक्शन भी किया जा सकता है। ऐसे में 7 फरवरी को दोनों ने अपनी शादी के लिए यह तय किया कि वह अपनी लेक क्विन क्रूज से करेंगे।

पूरी रात शादी की सभी रस्में भी क्रूज पर ही अदा की गई।

शादी के लिए बुक कराई थी क्रूज

उन्होंने अपनी शादी के लिए क्रूज की बुकिंग कराई। क्रूज संचालक ने भी शादी के इंतजाम में चार चांद लगाने के लिए बेहद खास इंतजाम किए। शुक्रवार की रात दिव्यांशु की बारात रामगढ़ताल की जेट्टी पर बने क्रूज प्लेटफार्म पर पहुंची। जहां पहले से क्रूज पर सवार लड़की वालों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद क्रूज ताल के बीच में चली गई और दोनों का जयमाल हुआ। फिर भोजन के बाद शादी की सभी रस्में भी यहीं अदा हुईं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising