गोरखपुर के राप्ती नदी में डूबे दो दोस्त: दोनों नदी में नहाने गए थे, गहरे पानी में जाते ही बह गए दोनों; NDRF की तलाश में नहीं चला दोनों का पता – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में रविवार की शाम दो युवक नदी में डूब गए। दोनों डोमिनगढ़ स्थित राप्ती नदी में नहाने गए थे। नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब तक वहां आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते दोनों पानी के तेज बहाव में डूब गए।
.
युवकों के पानी में डूबने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। NDRF टीम भी मौके पर पहुंच गई और काफी देर तक दोनों युवकों की नदी में तलाश की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के बाद टीम ने तलाश बंद कर दी। अभी सोमवार की सुबह से एक बार फिर NDRF टीम युवकों के शवों की तलाश करेगी।
दोनों राप्ती नदी में नहाने गए थे दरअसल, तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाग के रहने वाले परवेज का बेटा अर्लसान (20) और जुबेर अंसारी का बेटा उमर उर्फ सैफ दोस्त हैं। दोनों रविवार की छुट्टी का दिन होने की वजह से घूमते हुए डोमिनगढ़ स्थित राप्ती नदी के किनारे चले गए। वहां कुछ लोगों को नदी में नहाता देख इन दोनों ने भी नहाने का सोचा और दोनों पानी में उतर गए।
लेकिन, दोनों को तैरना नहीं आता था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, नहाते वक्त इनमें से एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी भी आगे बढ़ा और फिर दोनों गहरे पानी में चले गए। चूंकि, दोनों को तैरना नहीं आता था इसलिए दोनों नदी की तेज धारा में बह गए।
आज फिर तलाश करेगी NDRF आसपास के मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते दोनों नदी की तेज धारा में बह चुके थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और NDRF टीम को दी। NDRF टीम ने दोनों की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब सोमवार की सुबह से एक बार फिर दोनों की तलाश की जाएगी।
NEET की तैयारी कर रहा था अर्सलान मृतक अर्सलान दो भाई हैं। जिनमें अर्सलान छोटा था और NEET परीक्षा की तैयारी करता था। उसके पिता ड्राइवर का काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। वहीं, मृतक उमर उर्फ सैफ अपने तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। सैफ इंटर का छात्र था। उसका बड़ा भाई दिल्ली में पढ़ाई करता है। माता पिता का तलाक हो चुका है। पिता सऊदी रहते हैं। जबकि, मृतक अपनी मां और भाइयों के साथ ननिहाल में रहता था।