गोरखपुर की बहनों को बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार: आर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर के खोराबार इलाके की रहने वाली 15 और 16 साल की दो चचेरी बहनों को सोशल मीडिया के जरिए फंसाया गया। आरोप है कि गीता नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर दोनों से संपर्क किया और बेहतर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी महिला
.
23 मई को दोनों किशोरियां बिना परिवार को बताए घर से निकल गईं। आरोपी दंपती उन्हें ट्रेन से सीधे बिहार ले गया। वहां पहुंचने के बाद दोनों को पूर्णिया जिले में एक आर्केस्ट्रा संचालक के पास 1.50 लाख रुपये में बेच दिया गया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का यह काम संगठित रूप से चल रहा था और इसके पीछे एक पूरा गिरोह सक्रिय है।
बेचने की हो रही थी दूसरी तैयारी
जब पुलिस को मामले की भनक लगी, तो आरोपी दंपती ने लड़कियों को मोतिहारी जिले में शिफ्ट कर दिया। वहां पर ठिकाने लगातार बदले गए ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके। आरोपियों की योजना थी कि लड़कियों को दोबारा किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया जाए। हालांकि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर दी और दोनों को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में की गिरफ्तारी
गोरखपुर और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्विलांस की मदद से किशोरियों का लोकेशन ट्रेस किया। पूर्वी चंपारण जिले के तुरकोलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय खास गांव से आरोपी महेश और उसकी पत्नी गीता को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का शक
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी आर्केस्ट्रा की आड़ में लड़कियों की खरीद-फरोख्त और देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। लड़कियों से मिली जानकारी के आधार पर गोरखपुर पुलिस ने बिहार पुलिस को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। अब पूर्वी चंपारण पुलिस भी इस गिरोह की जड़ें तलाशने में जुट गई है।
कोर्ट में बयान से खुलेगा और राज
थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि मंगलवार को दोनों किशोरियों का मेडिकल कराया गया है। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां मजिस्ट्रेट के समक्ष उनका बयान दर्ज होगा। पुलिस को उम्मीद है कि बयान में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में तेज़तर्रार पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की है, जो उन लोगों की तलाश में जुटी है जिन्होंने लड़कियों को खरीदा या खरीदने की कोशिश की। अब तक कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है। मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।