गोदाम में डीएपी उतरते ही टूट पड़े किसान, 3 घंटे में बिक गयी 20 हजार मीट्रिक टन खाद | Farmers broke down as soon as DAP landed in warehouse | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Nov 29, 2023 08:39:48 am
झांसी के किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं। खाद समय से नहीं मिल पा रही है। सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर कम बचा स्टॉक।
झांसी में खाद की बोरी ले जाते किसान।
झांसी में डीएपी के लिए भटक रहे किसानों को फौरी राहत तो मिल गयी है। बुआई जब अंतिम चरण में है, तब डीएपी बांटना शुरू हुई है, लेकिन किसानों ने इसका भी फायदा उठाया। गोदाम में डीएपी उतरते ही 3 घण्टे के अन्दर आधे अधिक स्टॉक खत्म हो गया। सुबह से लगी भीड़ दोपहर होते-होते छूट गयी। रबी सीजन में बुआई के समय ही डीएपी खाद डाली जाती है।
झांसीPublished: Nov 29, 2023 08:39:48 am
झांसी के किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं। खाद समय से नहीं मिल पा रही है। सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लग रही है। सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर कम बचा स्टॉक।
झांसी में खाद की बोरी ले जाते किसान।
झांसी में डीएपी के लिए भटक रहे किसानों को फौरी राहत तो मिल गयी है। बुआई जब अंतिम चरण में है, तब डीएपी बांटना शुरू हुई है, लेकिन किसानों ने इसका भी फायदा उठाया। गोदाम में डीएपी उतरते ही 3 घण्टे के अन्दर आधे अधिक स्टॉक खत्म हो गया। सुबह से लगी भीड़ दोपहर होते-होते छूट गयी। रबी सीजन में बुआई के समय ही डीएपी खाद डाली जाती है।