गृह स्वामी के लिए बड़ी राहत: नए ‘यूनिक ID’ से जुड़ेगा हर मकान, जानिए इसके फायदे | Big relief home owners Every linked new unique ID know benefits | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Dec 18, 2023 08:10:17 pm
मकान नंबरों को याद करना और बार-बार उन्हें बदलना किसी के लिए कठिनाई भरा काम हो सकता है। नए प्रणाली के अनुसार, अब हर घर को यूनिक आईडी से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को अपने घर को पहचानने में आसानी होगी और उन्हें बार-बार नए नंबर की तलाश में पड़ने की जरूरत नहीं होगी।
झांसी नगर निगम – फोटो
नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जारी मकान नंबरों की समस्या का समाधान किया है। यह उम्मीद है कि यूनिक आईडी नंबर से होने वाली परेशानी में कमी होगी और लोगों को अपने मकान की पहचान में सुविधा होगी। नगर निगम ने महानगर के जीआईएस सर्वे के बाद 2.27 लाख मकानों को यूनिक आईडी नंबर से चिह्नित किया है। इससे न जाने कितनी समस्याएं होने वाली थीं, वे अब दूर हो जाएंगी।
झांसीPublished: Dec 18, 2023 08:10:17 pm
मकान नंबरों को याद करना और बार-बार उन्हें बदलना किसी के लिए कठिनाई भरा काम हो सकता है। नए प्रणाली के अनुसार, अब हर घर को यूनिक आईडी से जोड़ा जाएगा, जिससे लोगों को अपने घर को पहचानने में आसानी होगी और उन्हें बार-बार नए नंबर की तलाश में पड़ने की जरूरत नहीं होगी।
झांसी नगर निगम – फोटो
नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जारी मकान नंबरों की समस्या का समाधान किया है। यह उम्मीद है कि यूनिक आईडी नंबर से होने वाली परेशानी में कमी होगी और लोगों को अपने मकान की पहचान में सुविधा होगी। नगर निगम ने महानगर के जीआईएस सर्वे के बाद 2.27 लाख मकानों को यूनिक आईडी नंबर से चिह्नित किया है। इससे न जाने कितनी समस्याएं होने वाली थीं, वे अब दूर हो जाएंगी।