गूगल-मैप ने ट्रेलर को हाईवे की जगह गली में पहुंचाया: जयपुर के गांव के बाजार में 8 घंटे फंसा रहा; मकान-दुकानें क्षतिग्रस्त, क्रेन से बाहर निकाला – Jaipur News

1
गूगल-मैप ने ट्रेलर को हाईवे की जगह गली में पहुंचाया:  जयपुर के गांव के बाजार में 8 घंटे फंसा रहा; मकान-दुकानें क्षतिग्रस्त, क्रेन से बाहर निकाला – Jaipur News
Advertising
Advertising

गूगल-मैप ने ट्रेलर को हाईवे की जगह गली में पहुंचाया: जयपुर के गांव के बाजार में 8 घंटे फंसा रहा; मकान-दुकानें क्षतिग्रस्त, क्रेन से बाहर निकाला – Jaipur News

गूगल मैप के भरोसे निकला ट्रेलर ड्राइवर रास्ता भटक गया। गूगल मैप के दिशा-निर्देशों ने 18 चक्कों के ट्रेलर को हाईवे के बदले गांव के बाजार और तंग गलियों में पहुंचा दिया। हालात ये हो गए कि संकरी गलियों में फंसने की वजह से निकलने तक की जगह नहीं बची। ट्रेल

Advertising

.

मामला जयपुर के बस्सी इलाके के तूंगा बाजार में गुरुवार सुबह 5 बजे का है। जैसे ही सुबह बाजार में आवाजाही बढ़ी ट्रेलर को देख लोग चौंक गए। ट्रेलर के फंसे होने के कारण दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रेलर को बाजार से बाहर निकाला।

Advertising

जयपुर में बस्सी इलाके के तूंगा बाजार में फंसा ट्रेलर। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया था।

ट्रेलर में सीमेंट थी, अजमेर रिंग रोड पर जाना था जानकारी के अनुसार, ट्रेलर में सीमेंट से भरी हुई थी। ट्रेलर ड्राइवर को दौसा से अजमेर रिंग रोड होते हुए निकलना था। लेकिन, गूगल मैप के चक्कर में ट्रेलर तूंगा इलाके में आ गया।

सुबह अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को यह आभास भी नहीं हुआ कि वह गांव की तरफ जा रहा रहा है। जैसे-जैसे ड्राइवर ट्रेलर को लेकर आगे बढ़ा, वह बाजार की संकरी गलियों में फंस गया।

Advertising

इस दौरान बाजार में बनी कुछ दुकान और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। जब ट्रेलर नहीं निकला तो ड्राइवर घबरा गया और ट्रेलर को छोड़ कर वहां से फरार हो गया।

तूंगा गांव में ट्रेलर की वजह से कई दुकान और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

ट्रेलर के कारण मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त तूंगा बाजार के व्यापारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रेलर के बाजार में आने से पूरा रास्ता बंद हो गया था। ट्रेलर मेन बाजार में फंस गया था। ऐसे में सुबह लोगों को काफी परेशानी होने लगी। जैसे-जैसे दुकानें खुली, वैसे ही लोगों में आक्रोश बढ़ता गया।

Advertising

उन्होंने बताया कि बाजार के 6 मकान-दुकान को नुकसान हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके सामने भी व्यापारियों ने इस घटना को लेकर विरोध जताया। करीब 10 बजे तूंगा थाना पुलिस की टीम ने ट्रेलर को निकालने के ​प्रयास शुरू किए।

संकरी गलियों में फंसे होने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर करीब 1 बजे क्रेन की मदद से जब ट्रेलर को निकाला तो ट्रैफिक सामान्य हुआ।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising