गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 11 को शोभायात्रा, सजने लगे मंदिर – Amritsar News

5
गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 11 को शोभायात्रा, सजने लगे मंदिर – Amritsar News
Advertising
Advertising

गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर 11 को शोभायात्रा, सजने लगे मंदिर – Amritsar News

.

Advertising

श्री गुरु रविदास जी महाराज के 649वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर के रविदास मंदिरों से 11 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर मंदिरों में तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी है। सारे शहर में मंदिर कमेटियों और नौजवान सभा सोसायटियों की ओर से पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

ईस्ट मोहन नगर सी ब्लाक में स्थित श्री गुरु रविदास प्रकाश मंदिर में 11 फरवरी को बाद दोपहर नगर कीर्तन निकाला जाएगा। प्रधान जुगल धीराना की अध्यक्षता में संगत के सहयोग से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में महाराज पर फूलों की वर्षा की जाएगी।

Advertising

मंदिर से शुरू होकर नगर कीर्तन अलग-अलग इलाकों से होते भूषणपुरा मंदिर में पहुंचेगा। रास्ते में श्रद्धालुओं की ओर से महाराज की आरती उतार कर उन्हें प्रसाद के भोग लगाकर बांटे जाएंगे। जबकि 12 फरवरी को मंदिर में सुबह से लेकर रात तक भक्तों की ओर से महाराज का भजन संकीर्तन किया जाएगा। इसी दौरान अटूट लंगर बरताया जाएगा।

भूषणपुरा श्री गुरु रविदास मंदिर हैड आफिस में 11 फरवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। श्री गुरु रविदास मंदिर की श्री गुरु रविदास नौजवान सभा और इलाके की संगत के सहयोग से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में बाकी मंदिर कमेटियां भी जुुड़ेंगी। जबकि श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व 12 फरवरी को मनाया जाएगा। इसमें फूलों से सजी पालकी में महाराज का चित्रपट विराजमान किया जाएगा।

जबकि सारे मंदिर को 5 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। वहीं रंग-बिरंगी रोशनी से सारा मंदिर परिसर सजेगा। जिसको लेकर श्री गुरु रविदास नौजवान सभा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। इससे पहले मंदिर के सामने धार्मिक समारोह भी होगा।

Advertising

जिसमें शहर के नेतागण और संत पहुंचेंगे। मंदिर के प्रधान हुकूमत राय टोनी, अश्विनी, महासचिव दर्शन लाल, गुरदीप कुमार, अमरजीत शाही बृजमोहन, बाबा अवतार दास, समीर, नीरज, नानू, बलदेव कुमार समेत कई लोग मौजूद होंगे।

वहीं श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर हाल गेट स्थित केंद्रीय रविदास मंदिर जाटिया महासभा और संगत के सहयोग से 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसमें मुख्य मेहमान ओम प्रकाश सोनी मुख्य रूप से और भाजपा के जिला महासचिव संजीव कुमार विशेष रूप से शामिल होंगे।

नगर कीर्तन मंदिर से शुरू होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में से होते हुए वापस मंदिर में समाप्त होगा। वही 12 फरवरी को सुबह 10 बजे मंदिर में धार्मिक समारोह होगा। जिसमें श्री गुरु रविदास महाराज जी का गुणगान किया जाएगा। दोपहर को भंडारा भी लगाया जाएगा। सारे मंदिर को सजाया जाएगा। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में इस दिन लंगर लगाए जाएंगे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising