गुरु रविदास जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन: संतकबीर नगर में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कन्हैया विश्वकर्मा को जीता प्रथम पुरस्कार – Sant Kabir Nagar News h3>
संतकबीर नगर।27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
संतकबीर नगर में गुरु रविदास जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के मेहंदूपार ग्राम पंचायत में महान संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बीरा बाबा माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक उपस्थित रहे, जिन्होंने संत गुरु रविदास के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला।
Advertising
ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे – प्रबंधक
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक प्रेम चंद्र शुक्ल ने गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास को संतों में शिरोमणि का दर्जा दिया गया है। ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे, जिनकी शिक्षाएं व संदेश युगों-युगों तक मनुष्य का मार्गदर्शन करेंगे।
Advertising
विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार शुक्ल ने कहा कि संत रविदास ने आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए समाज को नई दिशा देने का काम किया। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मयंक शुक्ल ने कहा कि संत रविदास का संपूर्ण जीवन सदाचार, सादगी व कर्मयोग का संदेश देता है। अगर हमारी आत्मा व हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आह्वान किया कि हम संत रविदास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सद्भाव व भाईचारे को और मजबूत बनाने का संकल्प लें।
निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निबंध प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कन्हैया विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1000 रुपए का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सिद्धि पांडे को 250 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
Advertising
यह रहे मौजूद
भारतीय किसान कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेम चंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयंक शुक्ला ने की, जबकि अभय कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मनोज कुमार शुक्ला, रजनीश शुक्ला, अजय पाण्डेय, अवनीश त्रिपाठी, लालजी साहनी, सदानंद वरुण, हरीश चंद्र शुक्ला और रमेश मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
संतकबीर नगर।27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संतकबीर नगर में गुरु रविदास जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के मेहंदूपार ग्राम पंचायत में महान संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बीरा बाबा माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक उपस्थित रहे, जिन्होंने संत गुरु रविदास के जीवन और उपदेशों पर प्रकाश डाला।
ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे – प्रबंधक
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक प्रेम चंद्र शुक्ल ने गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास को संतों में शिरोमणि का दर्जा दिया गया है। ऐसे विरले संत सदैव पूजनीय रहेंगे, जिनकी शिक्षाएं व संदेश युगों-युगों तक मनुष्य का मार्गदर्शन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार शुक्ल ने कहा कि संत रविदास ने आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए समाज को नई दिशा देने का काम किया। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मयंक शुक्ल ने कहा कि संत रविदास का संपूर्ण जीवन सदाचार, सादगी व कर्मयोग का संदेश देता है। अगर हमारी आत्मा व हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आह्वान किया कि हम संत रविदास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सद्भाव व भाईचारे को और मजबूत बनाने का संकल्प लें।
निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निबंध प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कन्हैया विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 1000 रुपए का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सिद्धि पांडे को 250 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह रहे मौजूद
भारतीय किसान कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रेम चंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयंक शुक्ला ने की, जबकि अभय कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मनोज कुमार शुक्ला, रजनीश शुक्ला, अजय पाण्डेय, अवनीश त्रिपाठी, लालजी साहनी, सदानंद वरुण, हरीश चंद्र शुक्ला और रमेश मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।