गुरदासपुर में रेप के आरोपी पादरी की बहन गिरफ्तार: भाई को जम्मू से किया अरेस्ट; शरण देने का आरोप, फरार पास्टर की तलाश जारी – Gurdaspur News

38
गुरदासपुर में रेप के आरोपी पादरी की बहन गिरफ्तार:  भाई को जम्मू से किया अरेस्ट; शरण देने का आरोप, फरार पास्टर की तलाश जारी – Gurdaspur News

गुरदासपुर में रेप के आरोपी पादरी की बहन गिरफ्तार: भाई को जम्मू से किया अरेस्ट; शरण देने का आरोप, फरार पास्टर की तलाश जारी – Gurdaspur News

रेप के आरोपी पादरी की बहन को लेकर जाती पुलिस।

पंजाब के गुरदासपुर जिले में बीसीए छात्रा से रेप के मामले में फरार पादरी जश्न गिल की बहन को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान मोहाली जिले के खरड़ निवासी मार्था के रूप में हुई है। मार्था पर आरोपी पास्टर को शरण देने का आरोप

.

पुलिस ने सोमवार को आरोपी के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मार्था को पकड़कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्रेम मसीह को पहले ही दो दिन की रिमांड पर भेजा जा चुका है। दोनों को बुधवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

थाना दीनानगर के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि मार्था मंडी खरड़ मोहाली की रहने वाली है। वह दविंदर पाल की पत्नी है। बरियार पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई जसविंदर सिंह ने मार्था को अदालत में पेश किया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पादरी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही पादरी की गिरफ्तारी हो सकती है।

फरार पादरी की बहन को लेकर जाती पुलिस।

इलाज के दौरान हुई थी मौत

गौरतलब है कि 9 जुलाई 2023 को पुलिस स्टेशन दीनानगर के गांव अब्बलखैर निवासी पादरी जश्न गिल के खिलाफ धारा 376 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला एक बीसीए की 21 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपों के तहत दर्ज किया गया था। परिवार को इस बात का पता उस समय चला, जब लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ, उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे बताया कि उसका गर्भपात हुआ है और गर्भपात सही ढंग से नहीं किया गया था। लड़की की हालत अधिक बिगड़ने से उसे अमृतसर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिता ने पुलिस पर लगाए थे आरोप

लड़की के पिता ने 4 अप्रैल को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सोमवार को लड़की के पिता ने गुरदासपुर पहुंचकर एसपी (डी) बलविंदर सिंह के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हें पादरी के वीडियो और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। उधर मामले संबंधी थाना दीनानगर के एसएचओ अमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि उक्त मामले में आरोपित जश्न गिल के खिलाफ एफआईआर नंबर 126 नौ जुलाई 2023 को धारा 376 और 304ए आईपीसी के तहत दर्ज की गई थी।

आरोपी पादरी की तलाश जारी

उन्होंने बताया कि मृतका का विसरा 1 जून 2023 को अमृतसर मेडिकल कॉलेज में जमा करवाया गया था। विसरा रिपोर्ट 18 दिसंबर 2023 को आई। विरसा और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मामले में धारा 313 और 314 आईपीसी की वृद्धि की गई थी, जबकि आरोपी को 9 अक्तूबर 2024 को भगौड़ा करार दे दिया गया था। उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News