गुना में शराब कारोबारी के मुनीम को मारी गोली: हथियारों से लैस आठ बदमाशों ने घेरकर किया हमला; जिला अस्पताल में इलाज जारी – Guna News h3>
गुना में शराब कारोबारी के मुनीम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मुनीम की जांघ में लगी, बदमाश लाठी, डंडों सहित हथियारों से लैस हो कर पहुंचे थे। मुनीम और उसके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा
.
जानकारी के अनुसार, फुलवारी कॉलोनी निवासी कमलेश शिवहरे प्रेम नगर ग्रुप कंपनी में मुनीम का काम करते हैं। हिलगना स्थित वाइन शॉप सहित अन्य वाइन शॉप पर कलेक्शन और अन्य व्यवस्थाएं देखते है।
यह था मामला
कमलेश ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने एक अन्य साथी हरदीप सरदार के साथ बाइक से हिलगना की तरफ से शहर तरफ आ रहे थे। तभी साईं मंदिर के सामने तीन-चार बाइक से आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उनकी बाइक के सामने आकर गाड़ी लगा दी।
इसके बाद उन पर डंडे से हमला कर दिया, इससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा कर्मचारी भाग गया। बदमाशों ने पहले उन पर कट्टे से फायर किया गया, जो मिस हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उनके पैर पर पैर रखकर पिस्टल से गोली मार दी।
जिला अस्पताल में भर्ती मुनीम और उसका साथी।
गोली उनकी जांघ में लगी। इसके बाद उन्होंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही अपने साथियों को सूचना दी। वे उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। कमलेश शिवहरे ने बताया कि पारदी बदमाशों ने उन पर हमला किया है।
पहले गाड़ी से घेरा, फिर पिस्टल से मारी गोली
हमले में घायल कमलेश ने दैनिक NEWS4SOCIALको बताया- “हिलगना में मेरी वाइन शॉप है। आज सुबह दुकान से सिटी की तरफ आ रहा था। ये लोग अवैध काम करते हैं, और कभी-कभी हम पुलिस के साथ इनके गांव में जाते रहते हैं। आज इन लोगों ने मुझे अकेला और निहत्था देखकर हमला कर दिया।”
“पहले गाड़ी आगे लगाकर मुझे घेर लिया। एक ने मुझे पकड़कर खींच लिया। कुल आठ लोग थे। मैं भागा तो चार लोग मेरे पीछे भागे और मुझे गिरा दिया। पत्थर और डंडों से हमला किया। फिर कट्टे से फायर किया, जो पैरों के बीच से निकल गया। उसके बाद उन्होंने मेरे पैर पर पैर रखकर पिस्टल से गोली मार दी। गोली जांघ में लगी है।”
बदमाशों की तलाश जारी
कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव ने बताया कि बदमाशों ने मुनीम को जांघ में गोली मारी है। उन्होंने कहा कि मुनीम की स्थिति पूरी तरह खतरे से बाहर है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।