गुना में पहली बार स्मैक के सिंडिकेट पर कार्रवाई: नशा करने वाले पांच लोग पकड़े; उन्हें उपलब्ध कराने वाले दस आरोपियों पर भी कार्रवाई – Guna News

4
गुना में पहली बार स्मैक के सिंडिकेट पर कार्रवाई:  नशा करने वाले पांच लोग पकड़े; उन्हें उपलब्ध कराने वाले दस आरोपियों पर भी कार्रवाई – Guna News
Advertising
Advertising

गुना में पहली बार स्मैक के सिंडिकेट पर कार्रवाई: नशा करने वाले पांच लोग पकड़े; उन्हें उपलब्ध कराने वाले दस आरोपियों पर भी कार्रवाई – Guna News

गुना जिले में सोमवार देर शाम पहली बार स्मैक बेचने और सेवन करने वाले एक संगठित गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैंट थाना पुलिस ने स्मैक का नशा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11.10 ग्राम स्मैक और नशे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

Advertising

.

कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव के अनुसार, सूचना मिली थी कि पटेल नगर रेलवे पुलिया के नीचे कुछ लोग स्मैक का नशा कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पांच लोगों को नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में छोटू उर्फ आदित्य (पुत्र अरविंद नामदेव), उम्र 25, निवासी भगत सिंह कॉलोनी, मनीष (पुत्र पुरुषोत्तम चौरसिया), उम्र 35, निवासी पठार मोहल्ला, गुड्डा उर्फ इकबाल (पुत्र शमशेर मंसूरी), उम्र 21, निवासी नजूल कॉलोनी, गौरी उर्फ गौरव (पुत्र बृजेश भार्गव), उम्र 32, निवासी शिवाजी नगर, रवि (पुत्र नरेश रजक), उम्र 21, निवासी भुल्लनपुरा शामिल हैं।

Advertising

तलाशी के दौरान इनसे 11.10 ग्राम स्मैक, एक एविल शीशी, इंजेक्शन और अन्य नशीली सामग्री बरामद की गई।

जिनसे खरीदते थे, उन पर भी कार्रवाई

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गुना शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय स्मैक तस्करों से नशा खरीदते हैं। इनमें मनोज कलावत निवासी तलैया मोहल्ला, निक्की शर्मा निवासी पेंशनर मोहल्ला, बलवीर कुशवाह निवासी ईदगाह बाड़ी, गोलू जैन निवासी नजूल कॉलोनी, जुबेर खान निवासी कर्नेलगंज, शानू खान निवासी हड्डीमील, केशव उर्फ चिंटा निवासी पुरानी गल्ला मंडी, रवि राठौर निवासी महावीरपुरा, सद्दाम खान निवासी घोसीपुरा, श्रीलाल उर्फ सिरिया निवासी सिसौदिया कॉलोनी शामिल हैं।

Advertising

आरोपियों ने बताया कि ये स्मैक तस्कर उन्हें नशा करने के बदले स्मैक बेचने के लिए पुड़िया देकर भेजते थे। बचत का पैसा अपने नशे के लिए उपयोग करते थे। सभी आरोपी मिलकर स्मैक की बिक्री का संगठित नेटवर्क चला रहे थे। कैंट थाना पुलिस ने पांचों स्मैक उपभोक्ताओं और 10 तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising