गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेताओं को नसीहत: बोले- आपको तो हमेशा मौका मिलता है; जिन्हें मौका नहीं मिलता उनसे मिलना है – Guna News

4
गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेताओं को नसीहत:  बोले- आपको तो हमेशा मौका मिलता है; जिन्हें मौका नहीं मिलता उनसे मिलना है – Guna News
Advertising
Advertising

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेताओं को नसीहत: बोले- आपको तो हमेशा मौका मिलता है; जिन्हें मौका नहीं मिलता उनसे मिलना है – Guna News

कई नेता सिंधिया को घेरकर खड़े रहते हैं।

Advertising

गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नेताओं को तो हमेशा मिलने का मौका मिलता है, जिन लोगों को मौका नहीं मिलता, मुझे उन्हें सुनना है। उन्होंने इन नेताओं को पीछे रहने को भी कहा।

.

Advertising

बता दें कि पिछले कुछ समय से पार्टी तक लगातार यह शिकायतें पहुंच रही थीं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना पहुंचने पर दो चार नेता ही उन्हें घेरे रहते हैं। वो किसी और को सिंधिया के पास पहुंचने ही नहीं देते। सिंधिया के गुना पहुंचने से लेकर वापस जाने तक बस यही दो चार नेता उनके आगे पीछे खड़े रहते हैं। इस कारण आम लोग इस मिल ही नहीं पाते हैं।

यहां तक कि पिछले दिनों जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना के दौरे पर आईं, तब भी यही दो चार नेता उनके आगे पीछे घूमते रहे। यहां तक कि छात्रावास के निरीक्षण के समय भी ये अंदर जाने लगे। जिलाध्यक्ष ने इन सभी को बाहर रोका, तब जाकर ये लोग रुके। यह शिकायतें सिंधिया तक भी पहुंची थीं।

सिंधिया ने कहा कि नागरिकों से मिलते समय केवल जिलाध्यक्ष उनके साथ रहेंगे।

Advertising

सोमवार को अपने दौरे के दौरान इस बात को लेकर सिंधिया काफी सतर्क दिखे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ इन नेताओं को नसीहत दी, बल्कि पीछे रहने को भी कहा। सिंधिया जब सर्किट हाउस में नागरिकों से मिलने पहुंचे, तो ये सभी नेता उनके पीछे आने लगे। इस पर सिंधिया ने कहा कि जहां नागरिकों से मिलने है, वहां कोई नहीं आएगा। केवल जिलाध्यक्ष उनके साथ रहेंगे।

इसके बाद भी एक नेता नागरिकों के लिए रखी गई कुर्सियों के पीछे जाकर खड़े हो गए और सिंधिया को आवेदन दिलवाना चाहा। इस पर सिंधिया ने कहा कि आप लोगों को तो हमेशा मिलने का मौका मिलता है, जिन लोगों को मौका नहीं मिलता, मैं उन लोगों को मौका दूंगा। कुछ ही दूरी पर एक और नेता भी ऐसे ही कुर्सी के पीछे खड़े हुए थें उन्होंने भी आवेदन देने की कोशिश की। इस पर भी सिंधिया ने कहा कि तुम सब को तो मौका मिलता रहता है भैया। इन लोगों को सुनने दो।

विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन

Advertising

बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बमोरी के गढ़ला में बनने वाले 132 केवी विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया। 95.80 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। इस सब स्टेशन के बनने से लगभग एक लाख की आबादी को फायदा होगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में बमौरी विधानसभा के अंतर्गत गढ़ला और उसके आस पास के गांवों में विद्युत प्रदाय 220 केवी उपकेंद्र गुना एवं 132 केवी उपकेन्द्र भौरा से 33 केवी लाइन के माध्यम से किया जा रहा है। इससे 33 केवी लाइन की लंबाई लगभग 40-45 किमी होने के कारण उच्च गुणवत्ता की विद्युत प्रदाय करने में समस्या हो रही है।

बमोरी में कार्यक्रम को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया।

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार इस क्षेत्र को मानक वोल्टेज की बिजली उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा नए 132 केवी उपकेन्द्र गढ़ला और इस तक बिजली पहुंचाने के लिए नई 132 केवी गुना-गढ़ला विद्युत लाईन का निर्माण कर पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 95.80 करोड़ रूपये है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले बमोरी इलाज में बिजली नहीं आती थी। आज की स्थिति में सबसे ज्यादा विद्युत सब स्टेशन बमोरी विधानसभा में बनाए गए हैं। 600 केवी का पावर हब बल्लापुर में शुरू हो चुका है। लगभग आधा दर्जन 133 केवी के सब स्टेशन बमोरी इलाके में बन चुके हैं। गढ़ला में ये सब स्टेशन बनने से नागरिकों को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। इससे किसानों को सिंचाई के लिए भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध रहेगी।

भूमिपूजन करते केंद्रीय मंत्री।

इस परियोजना के पूरा होने पर संबंधित क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की बिजली प्रदाय होगी। इस परियोजना में 132 केवी उपकेन्द्र गढ़ला से निकलने वाले चार 33 केवी फीडरों के माध्यम से गुना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बमौरी विधानसभा में 10 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों द्वारा 140-150 गांवों के लगभग एक लाख उपभोक्ता प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से लाभन्वित होंगे।

सब स्टेशन से लगभग एक लाख ग्रामीणों को फायदा होगा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising