गुना में चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक: बिना हेलमेट किया रेड लाइट जंप; TI बोले-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई – Guna News

2
गुना में चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक:  बिना हेलमेट किया रेड लाइट जंप; TI बोले-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई – Guna News
Advertising
Advertising

गुना में चालान काटने पर ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक: बिना हेलमेट किया रेड लाइट जंप; TI बोले-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई – Guna News

चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस से उलझा युवक।

Advertising

गुना में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस हनुमान चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से रेड लाइट जंप करते हुए निकला। पुलिस ने उसे रोका और गाड़ी साइड में लगाने को कहा। वह हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इस कारण पुलिस उसका चालन करने लगी। इस दौर

.

Advertising

बता दें कि दो दिन पहले ही कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को शहर में कानून व्यवस्था और वाहनों में अवैध हूटर व डीजे पर लगाए गए आवश्यक प्रतिबंध का पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे।

बैठक में कलेक्टर ने नागरिकों के सहयोग से अपराधों की रोकथाम और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियानों की शुरुआत करने की भी बात की थी।

युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Advertising

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगा कार्रवाई- ट्रैफिक TI

ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक सभी को रोकने की बात है, तो ऐसा इसलिए संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि इतने पुलिसकर्मी नहीं हैं कि हर वाहन चालक पर एक पुलिसकर्मी लगा सकें।

वीडियो में ये है बातचीत

Advertising

युवक – आपका नाम बताओ। ये मेरी गाड़ी किस जुर्म में पकड़ी है।

आरक्षक – आप रेड लाइट जंप कर के आ रहे हैं।

युवक – आपके पास सबूत क्या है, ये बताइए।

आरक्षक – वो हम वीडियो दिखा देंगे। अगर हम गलत चालान बना रहे हैं, तो आप कोर्ट जा सकते हैं।

युवक – आप अभी मेरी गाड़ी छोड़ो, आप कोर्ट में आकर चालान कर देना।

आरक्षक – चालान कोर्ट में थोड़ी होता है। चालान तो यहीं बनेगा।

युवक – मेरी गाड़ी पर नंबर है। मेरी गाड़ी पर सब कुछ है, तो ये और लोग जा रहे हैं, इन्हें भी तो रोको।

आरक्षक – आप अपनी गाड़ी का लाइसेंस दिखाइए।

युवक – तो ये जो जा रहे हैं, इन सब से लाइसेंस मांगिए। जितने लोग जा रहे हैं, इनसे लाइसेंस क्यों नहीं मांग रहे हैं। कितने लोग जा रहे हैं, इनके पास हेलमेट है क्या? जो तुम मेरे से हेलमेट मांग रहे हो। इनसे क्यों हेलमेट नहीं मांग रहे हो। मेरी गाड़ी पर नंबर नहीं हैं क्या?

आरक्षक – नंबर है, लेकिन हेलमेट नहीं लगाए हो।

युवक – जब किसी के पास हेलमेट नहीं है तो मेरे से क्यों हेलमेट मांगे रहे हो, बताओ।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising