गुड्डू हत्या कांड फॉलोअप-पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी स्थानीय व्यवसायी व सामाजिक संस्थान के लोगों में हत्या मामले की उच स्तरीय जांच कराने की मांग की है। h3>
Advertising
आमस, एक संवाददातागुड्डू हत्या कांड फॉलोअप-पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज कराई प्राथमिकीगुड्डू हत्या कांड फॉलोअप-पिता ने अज्ञात अपराधियों क
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 Oct 2024 01:23 PM
Share
गुड्डू हत्या कांड में उसके पिता रामकेवल ने बुधवार को अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिया गया आवेदन के अनुसार, अज्ञात अपराधियों द्वारा षड्यंत्र रचकर पुत्र गुड्डू को गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही गई है। हालांकि अभी तक उसकी हत्या राज बनी हुई है। अब तक की पुलिसिया जांच में हत्या के कारण और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना स्थल पर एक्टिव मोबाइल डाटा को खंगाल रही है। यह पता किया जा रहा है कि पुलिस पर नजर पड़ने के बाद अपने साथियों के ग्रुप से पहाड़ की ओर भागने के बाद आखिर किसने गुड्डू की गोली मार कर हत्या कर दी। बता दें कि सोमवार की रात कलवन टोला आजाद बिगहा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के जमाबड़ा की गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी। बताया यह भी जाता है कि पुलिस पर नजर पड़ते ही गुड्डू बाइक छोड़कर पहाड़ की ओर भाग गया था, जबकि पुलिस टीम ने मौके से पिस्टल व कारतूस के साथ आमिर खान, रंजित व विशाल को गिरफ्तार कर लिया था। मौके से गुड्डू की बाइक भी जब्त कर ली गई थी, लेकिन गुड्डू को पता पुलिस को नहीं चला। मंगलवार की सुबह गुड्डू का शव बनकट गांव के दक्षिण पहाड़ से मिला था। उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।
Advertising
साथियों को भी नहीं पता किसने कर दी हत्या
पुलिस के हत्थे चढ़े गुड्डू के साथी आमिर, रंजित व विशाल ने पुलिसिया पूछताछ में उसकी हत्या के संबंध में कोई जानकारी से साफ इनकार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुड्डू ने ही पुलिस के आने की बात कही और खूद बाइक छोड़कर पहाड़ की ओर भागने लगा। जबकि वे गिरफ्तार हो गए। बताया जाता है कि गुड्डू अपने एक साथी के वर्थडे में शामिल होने के बाद साथियों के साथ शराब पार्टी में आजाद बिगहा महादलित टोले के पहाड़ के पास पहुंचा था।
मां-पत्नी का है बुरा हाल
Advertising
गुड्डू की हत्या के बाद से मां रीना देवी व पत्नी पूजा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। इनकी दहाड़ से सांत्वना देने घर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों की आंखों में भी आंसू आ जा रहे हैं। पति की हत्या की खबर सुन पत्नी पूजा मायके से दहाड़ती आई। शादी 2017 में हुई थी। इनकी दो बेटी वैष्णवी व छोटी है। पिता रामकेवल व भाई चंदन, कुंदन व भोली का भी रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय व्यवसायी व सामाजिक संस्थान के लोगों में हत्या मामले की उचस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
आमस, एक संवाददातागुड्डू हत्या कांड फॉलोअप-पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज कराई प्राथमिकीगुड्डू हत्या कांड फॉलोअप-पिता ने अज्ञात अपराधियों क
गुड्डू हत्या कांड में उसके पिता रामकेवल ने बुधवार को अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिया गया आवेदन के अनुसार, अज्ञात अपराधियों द्वारा षड्यंत्र रचकर पुत्र गुड्डू को गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही गई है। हालांकि अभी तक उसकी हत्या राज बनी हुई है। अब तक की पुलिसिया जांच में हत्या के कारण और हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना स्थल पर एक्टिव मोबाइल डाटा को खंगाल रही है। यह पता किया जा रहा है कि पुलिस पर नजर पड़ने के बाद अपने साथियों के ग्रुप से पहाड़ की ओर भागने के बाद आखिर किसने गुड्डू की गोली मार कर हत्या कर दी। बता दें कि सोमवार की रात कलवन टोला आजाद बिगहा के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के जमाबड़ा की गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी। बताया यह भी जाता है कि पुलिस पर नजर पड़ते ही गुड्डू बाइक छोड़कर पहाड़ की ओर भाग गया था, जबकि पुलिस टीम ने मौके से पिस्टल व कारतूस के साथ आमिर खान, रंजित व विशाल को गिरफ्तार कर लिया था। मौके से गुड्डू की बाइक भी जब्त कर ली गई थी, लेकिन गुड्डू को पता पुलिस को नहीं चला। मंगलवार की सुबह गुड्डू का शव बनकट गांव के दक्षिण पहाड़ से मिला था। उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।
साथियों को भी नहीं पता किसने कर दी हत्या
पुलिस के हत्थे चढ़े गुड्डू के साथी आमिर, रंजित व विशाल ने पुलिसिया पूछताछ में उसकी हत्या के संबंध में कोई जानकारी से साफ इनकार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुड्डू ने ही पुलिस के आने की बात कही और खूद बाइक छोड़कर पहाड़ की ओर भागने लगा। जबकि वे गिरफ्तार हो गए। बताया जाता है कि गुड्डू अपने एक साथी के वर्थडे में शामिल होने के बाद साथियों के साथ शराब पार्टी में आजाद बिगहा महादलित टोले के पहाड़ के पास पहुंचा था।
मां-पत्नी का है बुरा हाल
गुड्डू की हत्या के बाद से मां रीना देवी व पत्नी पूजा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। इनकी दहाड़ से सांत्वना देने घर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों की आंखों में भी आंसू आ जा रहे हैं। पति की हत्या की खबर सुन पत्नी पूजा मायके से दहाड़ती आई। शादी 2017 में हुई थी। इनकी दो बेटी वैष्णवी व छोटी है। पिता रामकेवल व भाई चंदन, कुंदन व भोली का भी रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय व्यवसायी व सामाजिक संस्थान के लोगों में हत्या मामले की उचस्तरीय जांच कराने की मांग की है।