गिल्ली से लगी चोट…2 महीने बाद सीने-पेट में मारी गोली: पटना में इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार, मृतक के परिजनों ने घर में घुस किया तोड़फोड़ – Patna News h3>
पटना में गुरुवार की देर रात एक माली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना, बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है। मृतक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार के बेटे राकेश कुमार (22) के रूप में हुई है। हत्या का आरोप कुणाल सिंह पर लगा है।
.
दरअसल, मार्च 2025 में गिल्ली-डंडा खेलने के दौरान, कुणाल को गिल्ली से चोट लग गई थी। इसको लेकर राकेश और कुणाल के बीच कहासुनी भी हुई थी।
वहीं गुरुवार की रात राकेश कुमार एक शादी समारोह से सजावट का काम करके घर लौट रहा था। गांव के मंदिर के पास कुणाल सिंह बैठा था। दोनों के बीच पुराने बात को लेकर विवाद होने लगा। इसके बाद कुणाल ने पिस्तौल निकालकर राकेश के सीने और पेट में गाेली मार दी। घायल हालत में परिजन राकेश को बिहटा के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को रखकर जाम किया सड़क
घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा-कन्हौली-सरमेरा NH 922 पर शव को रखकर लगभग 2 घंटे से जाम कर रखा है। मृतक के परिजनों की मांग है कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करें और उसे सजा दे। फिलहाल आक्रोशित लोगों को पुलिस प्रशासन समझने में जुटी हुई है। मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे मृतक के बड़े भाई और परिवार को समझाने में जुटे हुए हैं।
इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। SC-ST एक्ट के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। सरकार के तरफ से सहायता राशि भी मिलेगी।
आरोपी के घर में तोड़फोड़ करते मृतक के परिजन।
आरोपी के घर में तोड़फोड़
इधर, माली राकेश कुमार की हत्या के बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी कुणाल कुमार के घर पर जमकर तोड़फोड़ किया। हालांकि घटना के बाद से बिहटा पुलिस की टीम बाज़ितपुर गांव में कैंप कर रही। पटना FSL टीम गांव में पहुंची है और हत्या को लेकर जांच कर रही है।
मृतक राकेश कुमार का फाइल फोटो।
गर्भवती है पत्नी
घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पटना FSL टीम को भी सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राकेश का एक बच्चा है और पत्नी गर्भवती है। हत्या के बाद से आरोपी कुणाल कुमार फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
बिहटा थानाप्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि बाजितपुर गांव में बीती रात राकेश कुमार को कुणाल सिंह ने गोली मार दी। पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन पता चला कि घायल हालत में उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।