गायनी वार्ड में भर्ती के बाद नाबालिग व मां ‘लापता’: अस्पताल में नाबालिग से दुष्कर्म, दो वार्ड बॉय, एक गार्ड हिरासत में – Rewa News h3>
रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय (जीएमएच) में भर्ती महिला की नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने जब पीड़िता की बिगड़ी हालत देखी तो उसे गायनी वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन अगले दिन मां और बेटी दोनों ‘लापता
.
घटना रविवार रात की बताई जा रही है। सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र की एक महिला अपने इलाज के लिए ईएनटी वार्ड में भर्ती थी। उसके साथ नाबालिग बेटी भी थी। महिला को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, पर डिस्चार्ज प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण वे रात में भी वहीं रुके थे। इसी दौरान रात में नाबालिग अचानक गायब हो गई। मां ने उसकी तलाश शुरू की तो वह अस्पताल परिसर के बाहर बदहवास हालत में मिली।
इसके बाद नाबालिग को गायनी वार्ड में भर्ती किया गया। शुरुआती इलाज के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसके बाल पकड़कर खींचे गए। गला दबाया गया है और जहर भी खिलाया है। मेडिकल परीक्षण में यौन उत्पीड़न के संकेत मिले। हैरत की बात है कि अस्पताल प्रबंधन ने इसके बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी। इस बीच, सोमवार को महिला और बेटी बिना किसी को खबर किए लापता हो गए।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोनों से संपर्क करने की लगातार कोशिश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज- कुछ लोग पीड़िता को स्ट्रेचर पर रखकर भागते दिख रहे
पुलिस को पहचान के एक वार्ड बॉय पर संदेह
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नाबालिग की अस्पताल के एक वार्ड बॉय से जान-पहचान थी। पुलिस को आशंका है कि इसी पहचान का फायदा उठाकर उसे वार्ड से बाहर ले जाकर गलत हरकत की गई। हालांकि जांच पूरी होने तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इस बीच, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग एक लड़की को स्ट्रेचर पर रखकर भागते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, यह फुटेज अस्पताल का ही है या इसमें से किसी आरोपी को हिरासत में लिया गया है- इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
इलाज के बीच में ही चली गई पीड़िता : अधीक्षक दो लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की आशंका है। पीड़िता का इलाज गायनी वार्ड में चल रहा था, जहां से वह बिना सूचना दिए चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गई।’ – डॉ. राहुल मिश्रा, अधीक्षक, जीएमएच रीवा
पीड़िता का अब तक पता नहीं, संपर्क की कोशिश जारी अस्पताल से सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। अभी पीड़िता सामने नहीं आई है। उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाने लाया गया है।’ -शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी, अमहिया