गाजीपुर के चोरों ने चुराया था आजमगढ से ट्रैक्टर: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम – Azamgarh News

4
गाजीपुर के चोरों ने चुराया था आजमगढ से ट्रैक्टर:  दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम – Azamgarh News
Advertising
Advertising

गाजीपुर के चोरों ने चुराया था आजमगढ से ट्रैक्टर: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम – Azamgarh News

आजमगढ़ में गाजीपुर के चोर करते थे चोरी की घटनाएं।

Advertising

आजमगढ़ जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने गाजीपुर के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से आजमगढ़ जिले से चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राली दो मोबाइल फोन तमंचा कारतूस भी

.

Advertising

इस मामले में पीड़ित रामचंद्र यादव ने सिधारी थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि 16 मई को डेंटल कॉलेज के सामने ट्रैक्टर खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की।

पुलिस की इस विवेचना में गाजीपुर के रहने वाले शातिर चोरों का नाम सामने आया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों उपेंद्र यादव और अंकित पाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मिंटू यादव और शिवम पाल फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

बेचकर जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे आरोपी

Advertising

इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि यह पूरा गिरोह ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। और गाड़ियों को चुराकर उन्हें बाजार में बेच दिया जाता था जो भी पैसा मिलता था।

उसे आपस में बांट लिया करते थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जो भी आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के इस अभियान में सिधारी थाने के प्रभारी शशि चंद्र चौधरी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आजमगढ़ में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार 3 फरार।

Advertising

चोरी की एक घटना का खुलासा एक गिरफ्तार 3 फरार

वही सिधारी थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से ढाई लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस मामले में 24 मई को पीड़िता उर्मिला गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी वहीं तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्दी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising