गाजीपुर के चोरों ने चुराया था आजमगढ से ट्रैक्टर: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में गाजीपुर के चोर करते थे चोरी की घटनाएं।
आजमगढ़ जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने गाजीपुर के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से आजमगढ़ जिले से चोरी किए गए ट्रैक्टर ट्राली दो मोबाइल फोन तमंचा कारतूस भी
.
इस मामले में पीड़ित रामचंद्र यादव ने सिधारी थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि 16 मई को डेंटल कॉलेज के सामने ट्रैक्टर खड़ा किया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की।
पुलिस की इस विवेचना में गाजीपुर के रहने वाले शातिर चोरों का नाम सामने आया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों उपेंद्र यादव और अंकित पाल को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मिंटू यादव और शिवम पाल फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बेचकर जो मुनाफा मिलता था उसे आपस में बांट लिया करते थे आरोपी
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि यह पूरा गिरोह ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। और गाड़ियों को चुराकर उन्हें बाजार में बेच दिया जाता था जो भी पैसा मिलता था।
उसे आपस में बांट लिया करते थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जो भी आरोपी फरार है उनकी तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस के इस अभियान में सिधारी थाने के प्रभारी शशि चंद्र चौधरी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
आजमगढ़ में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार 3 फरार।
चोरी की एक घटना का खुलासा एक गिरफ्तार 3 फरार
वही सिधारी थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से ढाई लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इस मामले में 24 मई को पीड़िता उर्मिला गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी वहीं तीन आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्दी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।