गाजियाबाद में सिपाही सौरभ हत्याकांड, STF मेरठ लगाई: हिस्ट्रीशीटर कादिर जेल गया भाई की तलाश, गोली चलाने वाले 4 अन्य हमलावर अरेस्ट – Ghaziabad News

11
गाजियाबाद में सिपाही सौरभ हत्याकांड, STF मेरठ लगाई:  हिस्ट्रीशीटर कादिर जेल गया भाई की तलाश, गोली चलाने वाले 4 अन्य हमलावर अरेस्ट – Ghaziabad News
Advertising
Advertising

गाजियाबाद में सिपाही सौरभ हत्याकांड, STF मेरठ लगाई: हिस्ट्रीशीटर कादिर जेल गया भाई की तलाश, गोली चलाने वाले 4 अन्य हमलावर अरेस्ट – Ghaziabad News

साेमवार रात गाजियाबाद के मसूरी पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया।

Advertising

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार रात हिस्ट्रीशीटर कादिर और उसके गुर्गों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया। जिसमें नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ कुमार की गिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में एफआईआर की बात करें तो मुख्य नामजद आर

.

Advertising

एसटीएफ मेरठ के एडिशनल एसपी बृजेश कुमार एसटीएफ की टीम के साथ पहले नाहल गांव में घटनास्थल पर गए। फिर मसूरी पुलिस और नोएडा पुलिस से पूरा घटनाक्रम समझा। जहां एसटीएफ के अधिकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की। इसमें पुलिस और एसटीएफ को कादिर के भाई अन्य की तलाश है।

सिपाही सौरभ की हत्या में शामिल हमलावर को पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा।

यह है पूरा मामला

Advertising

रविवार रात 11.40 बजे नोएडा पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर कादिर को पकड़ने पहुंची। जहां सादा कपड़ों में तैनात पुलिस ने कादिर को पकड़ लिया। कादिर को पकड़कर ले जा रही थी, तभी उसके भाई व साथियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिसवालों ने गाड़ी रोकी और भागकर जान बचाई।

मौका मिलते ही हिस्ट्रीशीटर कादिर (24) भाग गया। फिर उसने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। दरअसल, इनमें 3 दरोगा और 4 सिपाहियों की हत्या करने की साजिश थी। बाद में कादिर को अरेस्ट किया गया। जहां सोमवार शाम कादिर उर्फ मंटा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

शाम को 2 के पैर में गाेली मारकर पकड़ा

Advertising

रविवार रात मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल की हत्या में गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने नाहल गांव के जंगल में पुलिस पर पथराव व फायरिंग करने के दो बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। दोनों के पैर में गोली मारी है। इंस्पेक्टर मसूरी अजय चौधरी के अनुसार बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया।

कादिर के साथ पुलिस पर हमला करने वाले के पैर में पुलिस ने गोली मारी।

जहां बाइक सवार व्यक्तियों ने बाइक को नहीं रोका ओर पुलिस पर फायर करते हुए बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों में नन्हू पुत्र इलियास निवासी नाहल व अब्दुल सलाम पुत्र अबरार निवासी ग्राम नाहल। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। वहीं मुशाहिद व अब्दुल खालिक निवासी नाहल गांव को रात में अरेस्ट कर लिया। अभी तक 5 लोग अरेस्ट हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising