गाजियाबाद में सिपाही की हत्या कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया: बदमाश को घर से पकड़कर ले जा रही थी पुलिस, साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की – Ghaziabad News h3>
गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सिपाही की हत्या कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए। रविवार रात साढ़े 12 बजे नोएडा पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर ले जा रही थी, तभी उसके साथियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिसवालों ने गाड़ी रोकी औ
.
मौका मिलते ही हिस्ट्रीशीटर कादिर भाग गया। फिर उसने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। दोनों ओर से 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। सूत्रों के मुताबिक, कादिर की गोली सिपाही सौरभ के सिर में लग गई। यह देखकर कादिर अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया।
हालांकि, रविवार सुबह पुलिस ने 24 साल के हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या, लूट जैसे 24 से ज्यादा केस दर्ज हैं। हमले के बाद पुलिसकर्मी सिपाही को ऑटो से अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पूरा मामला दिल्ली-लखनऊ हाईवे से 5 किलोमीटर दूर नाहल गांव का है। यह मुस्लिम बहुल गांव है। जांच में सामने आया है कि नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को दबिश की जानकारी नहीं दी थी।
सिपाही सौरभ की हत्या की सूचना पर शामली गांव के पैतृक घर में गमगीन मां और परिवार की अन्य महिलाएं।
सिपाही की मां बदहवास, पत्नी बेसुध, गांव में पसरा मातम
30 साल के सिपाही सौरभ कुमार शामली के रहने वाले थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव में मातम छा गया। पत्नी आयुषी रोते-रोते बेसुध हो गईं। मां कला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह बेटे को याद कर बीच-बीच में चीखने लगती हैं।
बगल में बैठी महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही हैं। पिता ने बताया- सौरभ ने रात में पत्नी को आखिरी बार कॉल किया था। कहा था- आकर खाना खाता हूं। लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह खबर आई कि सौरभ की मौत हो गई है।
अब 3 घटनास्थल तस्वीरें देखिए-
बदमाशों और पुलिस की तरफ से 20-25 राउंड फायरिंग की गई। सिर में गोली लगते ही सिपाही गिर गए।
आसपास के लोग दौड़कर पहुंचते हैं। ऑटो बुलाकर सिपाही को अस्पताल लेकर जाते हैं।
तस्वीर घटना स्थल की है। सड़क पर सिपाही के खून के धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं।
दरोगा समेत 6 पुलिसवाले हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंचे थे
नोएडा पुलिस के मुताबिक, थाना फेज-3 में 21 मई को विकास नाम के युवक ने मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा- 2 मई की रात 9 बजे उन्होंने कार गढ़ी चौखंडी के पास खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार से म्यूजिक सिस्टम चोरी हो गया था। पुलिस जांच में हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा का नाम सामने आया।
रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है। इसके बाद दरोगा सचिन कुमार समेत 6 पुलिसकर्मी रविवार रात साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश देने पहुंचे। कादिर को उसके घर से पकड़ लिया।
पुलिसवालों ने भागकर बचाई जान
पुलिस कादिर को गाड़ी में बैठाकर थाने के लिए रवाना हुई। रात का सन्नाटा था। हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। गांव से करीब 300 मीटर दूर खेतों की आड़ में कादिर के साथी पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची, अचानक चारों ओर से पथराव शुरू हो गया। पुलिसकर्मियों को कुछ समझ नहीं आया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और किसी तरह भागकर जान बचाई।
नाहल गांव में हिस्ट्रीशीटर की तीन मंजिला आलीशान कोठी है। उसके घर पर सीसीटीवी लगा हुआ है। फिलहाल, यहां पूरी तरीके से सन्नाटा है।
सिपाही को गोली लगी तो बदमाश भाग गए इसी अफरातफरी के बीच कादिर गाड़ी से भाग गया और खेतों की तरफ दौड़ गया। इसके बाद कादिर ने साथियों के साथ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली सिपाही सौरभ के सिर में जा लगी। वह वहीं गिर पड़े। यह देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए।
गांव में लोगों से पूछताछ, घरों की तलाशी पुलिसवाले सिपाही को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से जुड़ा 53 सेकंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सड़क पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं, तभी एक ऑटो रिक्शा आता है। 4-5 लोग सिपाही सौरभ को उठाकर ऑटो में डालते हैं, उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में एक महिला कह रही है- एक्सीडेंट नहीं हुआ है, गोली मारी गई है। उसकी आवाज सुनाई दे रही है। घटना की जानकारी मिलते ही DCP समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस की कई टीमें गांव पहुंचीं। एक-एक घर की तलाशी ली गई। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। सुबह PAC तैनात कर दी गई।
नाहल गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस कर्मी संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।
2019 में सिपाही की हुई थी शादी
यह तस्वीर नोएडा पुलिस में तैनात सिपाही सौरभ कुमार की है।
पिता उत्तम कुमार ने बताया- सौरभ ने शामली के सेंट फ्रांसिस स्कूल से 10वीं और सिल्वर बेल्ट स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की। इसके बाद सिल्वर मैनेजमेंट कॉलेज से बीकॉम किया। 2017 में उसका चयन पुलिस की स्पेशल टीम में हो गया था। सौरभ की शादी 2019 में हुई थी। वह पत्नी के साथ नोएडा में रहते थे।
पुलिस प्रशासन ने सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू कर दी है। गाजियाबाद से पार्थिव शरीर को शामली के देव गांव लाया जाएगा, जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गाजियाबाद के नाहल में सिपाही सौरभ की हत्या के बाद शामली के देव गांव में पहुंचे लोग।
—————————-
ये खबर भी पढ़ें-
जौनपुर में तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला, VIDEO
यूपी के जौनपुर में गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान सिपाही को पिकअप से कुचलकर मार डाला। वारदात के बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। जगह-जगह बैरिकेडिंग कराई। आसपास के थानों को अलर्ट भेजा। पुलिस ने 24 किमी दूर जाने पर तस्करों को घेर लिया। खुद को घिरता देख गो-तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश सलमान मारा गया। पढ़ें पूरी खबर