गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया विहंग गांव का जन्मदिन: कर्नल तेजेंद्रपाल बोले- विहंग को मिले आदर्श गांव का दर्जा – Ghaziabad News

0
गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया विहंग गांव का जन्मदिन:  कर्नल तेजेंद्रपाल बोले- विहंग को मिले आदर्श गांव का दर्जा – Ghaziabad News
Advertising
Advertising

गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया विहंग गांव का जन्मदिन: कर्नल तेजेंद्रपाल बोले- विहंग को मिले आदर्श गांव का दर्जा – Ghaziabad News

कार्यक्रम में महिलाएं व अधिकारी।

Advertising

गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव विहंग का 11 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर्षोल्लास से भरे इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल मोलेश्वर पटेल ने अपने लिखित संदेश मे कहा है कि यदि प्रत्येक गांव अ

.

Advertising

हिंडन नदी के किनारे है विहंग गांव

जिला पंचायत सदस्य विकास यादव और अमित त्यागी ने हिंडन के किनारे बसे हुए ग्राम विहंग के बारे में अवगत कराया। यह गांव हिंडन नदी के किनारे बसा है। गांव से हिंडन पुल तक के लिए 2 किलोमीटर सड़क बनवाने के बारे में बताया और बताया कि इस सड़क का टेंडर भी निकाला जा चुका है।

बच्चों को सम्मानित करते कर्नल तेजेंद्रपाल त्यागी व अन्य।

Advertising

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मूलतः विहंग गांव के रहने वाले वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि 2014 के चुनाव के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिया था। प्रत्येक गांव अपना जन्मदिन मनाए। सारे लोग एक साथ बैठकर खाना खाएं, गांव से बाहर रहने वालों को भी आमंत्रित किया जाए तो आधे से ज्यादा गिले शिकवे और भेदभाव खत्म हो जाएंगे।

गांव में कराया जा रहा सौंदर्यकरण

जल निगम की तरफ से विशेष तौर पर गांव मे बोरिंग कराया जा रहा है। वाटर बॉडी का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर सीमा त्यागी, डॉ सिद्दार्थ सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में देहरादून से बीपी शर्मा, गाजियाबाद से ज्ञान सिंह, अंजु शर्मा, गौरव बंसल अपने साथियों के साथ तथा समीपवर्ती गांव के प्रधान और पूर्व प्रधान व अन्य भी शामिल हुए।

Advertising

अलग अलग प्रतियोगिता इस अवसर पर बच्चों और युवाओं के लिए पेंटिंग और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को सम्मानि किया गया। साथ ही स्वास्थ कैंप,आयुष्मान योजना कैंप, वृद्धावस्था कैंप भी आयोजित किये गए। एडवोकेट बाल चंद बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने 12 वें जन्मदिन से पहले ग्राम विहंग को आदर्श गांव घोषित करने, गांव में एक ओपन जिम, गांव के तलाब का सौन्दर्यकरण, फुटपाथ निर्माण और बैंच लगवाने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising