गाजियाबाद में अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने वाले पकड़े गए: मां बेटे गिरफ्तार, 2.45 लाख और सोने का कड़ा छीना था; 4 आरोपी फरार – Ghaziabad News h3>
गाजियाबाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े वसूली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को घर बुलाकर उनके अश्लील वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेल कर रुपए वसूलते थे। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार, मामला 30 जनवरी का है, जब पीड़ित सूरज कुमार को आरोपी अनीशा उर्फ अनीता ने अपने शालीमार गार्डन स्थित किराए के मकान पर बुलाया।
Advertising
जब सूरज मकान पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही अनीशा के साथ तीन युवक और दो युवतियां मौजूद थे। आरोपियों ने दरवाजा बंद कर सूरज को डरा-धमकाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो को वायरल करने और परिवार को भेजने की धमकी देकर 2.45 लाख रुपए की वसूली की। इतना ही नहीं, पीड़ित के हाथ में पहना सोने का कड़ा भी छीन लिया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो युवतियां और दो युवक अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों से वसूली की गई नकदी भी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि गिरोह का यह पहला मामला नहीं है, वे पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
Advertising
इसके बाद मैन्युअल इनपुट और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदीम खान और अनीशा बेगम उर्फ अनीता को शालीमार गार्डन के गणेशपुरी से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20000 रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पकड़े गए माँ और बेटे ने बताया है की पीड़ित सूरज पहले से जानकार थे।
महिला ने सूरज को किराए के मकान पर किसी बहाने से बुलाया वहां महिला और उसके अन्य साथियों ने सूरज को कमरे में बंद कर लिया उसके बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाएं साथ ही पैसों की मांग की। पैसे ना देने पर उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इसी के डर से सूरज ने अपने दोस्त दीप सिंह को फोन करके 245000 मंगवा कर आरोपियों को दिए। साथ ही हाथ में पहना सोने का कड़ा भी आरोपियों ने ले लिया। पुलिस ने जहां मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
Advertising
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
गाजियाबाद1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े वसूली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को घर बुलाकर उनके अश्लील वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेल कर रुपए वसूलते थे। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार, मामला 30 जनवरी का है, जब पीड़ित सूरज कुमार को आरोपी अनीशा उर्फ अनीता ने अपने शालीमार गार्डन स्थित किराए के मकान पर बुलाया।
जब सूरज मकान पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही अनीशा के साथ तीन युवक और दो युवतियां मौजूद थे। आरोपियों ने दरवाजा बंद कर सूरज को डरा-धमकाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो को वायरल करने और परिवार को भेजने की धमकी देकर 2.45 लाख रुपए की वसूली की। इतना ही नहीं, पीड़ित के हाथ में पहना सोने का कड़ा भी छीन लिया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो युवतियां और दो युवक अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों से वसूली की गई नकदी भी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि गिरोह का यह पहला मामला नहीं है, वे पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
इसके बाद मैन्युअल इनपुट और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नदीम खान और अनीशा बेगम उर्फ अनीता को शालीमार गार्डन के गणेशपुरी से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20000 रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पकड़े गए माँ और बेटे ने बताया है की पीड़ित सूरज पहले से जानकार थे।
महिला ने सूरज को किराए के मकान पर किसी बहाने से बुलाया वहां महिला और उसके अन्य साथियों ने सूरज को कमरे में बंद कर लिया उसके बाद उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाएं साथ ही पैसों की मांग की। पैसे ना देने पर उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इसी के डर से सूरज ने अपने दोस्त दीप सिंह को फोन करके 245000 मंगवा कर आरोपियों को दिए। साथ ही हाथ में पहना सोने का कड़ा भी आरोपियों ने ले लिया। पुलिस ने जहां मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।