गांव में हथियार लहरा रहे युवक को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा
ऐप पर पढ़ें
-बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार
-एक दोनाली अवैध बंदूक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद
आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाने की पुलिस ने गड़हा गांव में हथियार लहरा रहे एक युवक को फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक दोनाली बंदूक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ। गिरफ्तार गांव का ही हरेन्द्र सिंह उर्फ लाला यादव है। वह दीनबंधु सिंह का पुत्र है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मंगलवार की रात सवा नौ बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गड़हा गांव में एक व्यक्ति हथियार लहरा रहा है। एएससपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण, पुअनि सुधीर कुमार सिंह, प्रपुअनि नीतीश कुमार और थाना का सशस्त्र बल शामिल था। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गड़हा गांव में पहुंच संदिग्ध व्यक्ति के घर की घेराबंदी की। इस दौरान वह छत से कूद कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। हथियार के बारे में पूछने के बाद मकान की विधिवत तलाशी ली गई, तो एक कमरे से एक दोनाली बंदुक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हरेंद्र उर्फ लाला यादव के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। उस पर उदवंतनगर थाने में मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामले दर्ज हैं। हथियार बरामदगी के संबंध में उदवंनगर थाने में उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
….
बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी गिरफ्तार
-एक पिस्टल, एक दोनाली अवैध बंदूक, 41 कारतूस एवं पौने आठ लाख रुपये बरामद
-पीरो थाना पुलिस टीम को छापेमारी के दौरान मिली उपलब्धि
आरा/पीरो, हि.सं.। भोजपुर के पीरो थाने की पुलिस टीम ने हंकार टोला गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल, एक दोनाली अवैध बंदूक, 41 कारतूस और सात लाख 76 हजार 850 रुपए नगद बरामद हुए हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीरो थाना क्षेत्र के हंकार टोला निवासी इंद्रदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार उर्फ रामु अपने घर में अवैध हथियार रखा है। वह कई बार जेल भी जा चुका है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एसपी ने बताया कि पीरो थानाध्यक्ष पुनि सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुअनि मनीश कुमार सिंह, पुअनि बुटन सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदार के सहयोग से हंकार टोला गांव स्थित दिलीप कुमार उर्फ रामु के मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर तलाशी ली गई, तो एक कमरे से हथियार व रुपये बरामद हुए। पुलिस ने मौके से दिलीप कुमार उर्फ रामू को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया जब्त हथियार के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। वहीं बरामद रुपये के बारे में भी किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं दी गई है। वह पहले के शराब के मामले में वांछित था। उसने हथियार किस मकसद से घर में रख था, इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीरो थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
-बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने किया गिरफ्तार
-एक दोनाली अवैध बंदूक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद
आरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाने की पुलिस ने गड़हा गांव में हथियार लहरा रहे एक युवक को फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक दोनाली बंदूक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ। गिरफ्तार गांव का ही हरेन्द्र सिंह उर्फ लाला यादव है। वह दीनबंधु सिंह का पुत्र है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मंगलवार की रात सवा नौ बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गड़हा गांव में एक व्यक्ति हथियार लहरा रहा है। एएससपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण, पुअनि सुधीर कुमार सिंह, प्रपुअनि नीतीश कुमार और थाना का सशस्त्र बल शामिल था। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गड़हा गांव में पहुंच संदिग्ध व्यक्ति के घर की घेराबंदी की। इस दौरान वह छत से कूद कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। हथियार के बारे में पूछने के बाद मकान की विधिवत तलाशी ली गई, तो एक कमरे से एक दोनाली बंदुक, 10 कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हरेंद्र उर्फ लाला यादव के अपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। उस पर उदवंतनगर थाने में मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के मामले दर्ज हैं। हथियार बरामदगी के संबंध में उदवंनगर थाने में उस पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
….
बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी गिरफ्तार
-एक पिस्टल, एक दोनाली अवैध बंदूक, 41 कारतूस एवं पौने आठ लाख रुपये बरामद
-पीरो थाना पुलिस टीम को छापेमारी के दौरान मिली उपलब्धि
आरा/पीरो, हि.सं.। भोजपुर के पीरो थाने की पुलिस टीम ने हंकार टोला गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल, एक दोनाली अवैध बंदूक, 41 कारतूस और सात लाख 76 हजार 850 रुपए नगद बरामद हुए हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीरो थाना क्षेत्र के हंकार टोला निवासी इंद्रदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार उर्फ रामु अपने घर में अवैध हथियार रखा है। वह कई बार जेल भी जा चुका है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। एसपी ने बताया कि पीरो थानाध्यक्ष पुनि सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुअनि मनीश कुमार सिंह, पुअनि बुटन सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदार के सहयोग से हंकार टोला गांव स्थित दिलीप कुमार उर्फ रामु के मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर तलाशी ली गई, तो एक कमरे से हथियार व रुपये बरामद हुए। पुलिस ने मौके से दिलीप कुमार उर्फ रामू को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया जब्त हथियार के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। वहीं बरामद रुपये के बारे में भी किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं दी गई है। वह पहले के शराब के मामले में वांछित था। उसने हथियार किस मकसद से घर में रख था, इसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीरो थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट दर्ज के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।